चर्चा जनचौपाल36:_ देश विदेश के घटनाओं पर जन सामान्य द्वारा चर्चा आम बात है,देश का हर एक नागरिक सभी घटनाओं पर अपनी क्रिया प्रतिक्रिया देते है,देश के अंदर छोटी सी छोटी बात सोशल मीडिया पर आने से लोग अपनी बात रखते ही हैं। ऐसे ही बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक हिंदू ग्राम बनाने की नींव डाली है,जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में है। हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले बाबा बागेश्वर ने हिंदू ग्राम बनाने की शुरुआत की है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम में ‘हिंदू ग्राम’ बनाने की घोषणा की है
बागेश्वर धाम (गढ़ा) में बनने वाले इस हिंदू ग्राम में करीब 1,000 परिवारों को बसाया जाएगा. बागेश्वर धाम जनसेवा समिति सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी, जिस पर भवनों का निर्माण होगा. पहले ही दिन दो परिवारों ने यहां बसने की सहमति दी और कागजी प्रक्रिया पूरी की. इसके अलावा करीब 50 लोग इस हिंदू ग्राम में घर बनाने के लिए आगे आए हैं। हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है. जब हिंदू परिवार, हिंदू समाज और हिंदू ग्राम बनेंगे, तभी हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राज्य की कल्पना साकार होगी. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक ग्राम नहीं, बल्कि हिंदू राष्ट्र की नींव है. हम सभी को मिलकर इसे साकार करना है.
इस खबर से आरोप प्रत्यारोप होने लगे तो उन्होंने अपने विचार भी बताए कि कुछ लोगों ने इसे गलत तरीके से लिया और पेश किया, उन्होंने स्पष्ट करते हुए ठाणे जिले के भिवंडी के सभा दौरान कहा,
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर ने मुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंडी में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हिंदू ग्राम को लेकर कई बातें स्पष्ट की। हिंदू ग्राम को लेकर पूछे जाने पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा ने कहा कि हिंदू ग्राम की हमारी परिकल्पना को लोगों ने गलत तरीके से ले लिया है। दरअसल हमारी समिति ने जमीन खरीद कर उन लोगों को दिया है जिनके पास घर नहीं है। इसमें कोई क्रय-विक्रय नहीं हो रहा है यानी कि यहां ना कोई खरीद रहा है और ना कोई बेच रहा है। यह जमीन समिति ने खरीदी है और लोगों को निशुल्क वहां पर घर बनाने के लिए दे रहे हैं।
वक्फ़ बिल विधेयक पास होने पर श्री शास्त्री ने क्या कहा?
वहीं वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, यह मुसलमानों के पक्ष में है। प्रॉपर्टी का गलत मिसयूज ना हो यह तो अच्छी बात है। हमारे मंदिरों की भी यही व्यवस्था है। कई जगहों पर ट्रस्ट में अधिकारी होते हैं, कलेक्टर होते हैं, वह व्यवस्था देखते हैं। हमें नहीं लगता यह गलत है। इसे मुसलमानों को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम भाषावाद, क्षेत्रवाद और जातिवाद के विरोधी हैं। हम राष्ट्रवाद के पक्ष में हैं। भाषावाद, क्षेत्रवाद और जातिवाद से राष्ट्रवाद की यात्रा हो, तभी देश अव्वल होगा, तभी देश विश्व गुरु बनेगा और तभी देश की उन्नति होगी।
इस तमाम मुद्दे पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी आई है
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू गांव बसाने पर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा है कि अगर देश का संविधान धर्म के आधार पर गांव बसाने की अनुमति देता है, तो मुझे भी मुस्लिम, ईसाई और सिख ग्राम बसाने की अनुमति दी जाए।
भाजपा विधायक रामेश्वर बोले- देश का विभाजन स्वीकार नहींअब्बास की इस मांग पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- देश का विभाजन पहले भी स्वीकार नहीं था, न अब है। अब पाकिस्तान की बात करने वालों को कुचल दिया जाएगा। जमीन के दस फीट नीचे दफना दिया जाएगा।