• विशेष अभियान के तहत पकड़ाया एक फरार स्थाई वारंटी ।
बेमेतरा:_ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना/चौकी के अपराधों में फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड हेतु विशेष टीम गठन कर रवाना किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में 04 मार्च 2025 को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 2100108/2014, अपराध क्रमांक 02/08 धारा 403 भादवि के मामले में फरार स्थाई वारंटी शेख हमीद पिता अनीफ मुसलमान उम्र 20 साल साकिन संतोषी पारा थाना छावनी जिला दुर्ग को पकडा गया हैं।
जिसे अग्रिम विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी एवं गठित टीम प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, आरक्षक पीलाराम साहू, संजय पाटिल, मोती जायसवाल एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।