पंचायत का हर किरदार घर घर में पहचान बना चुका है, उनकी सादगी और ओरिजिनैलिटी ने दिल जीत लिया है. हमारी रीच में आ गये सचिव जी के खासमखास प्रह्लाद चा यानि फैजल मलिक. कमाल के इंसान और बेहतरीन एक्टर जिन्हे एक्टिंग में गजब ही काम मिल रहा है!
पंचायत एक भारतीय हिंदी भाषा की हास्य नाटक वेबसीरीज है, जिसे द वायरल फीवर ने बनाया है। यह प्राइम वीडियो पर प्रसारित होता है। इसमें जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार शामिल हैं। इसके निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा हैं। यह कहानी इंजीनियरिंग किये हुए लड़के की है जो बेहतर नौकरी की तलाश में ग्राम पंचायत का सचिव बनकर उत्तर प्रदेश के फुलेरा गाँव में जाता है।
फिर होगी पंचायत! सीजन 4 की रिलीज डेट का ऐलान, प्रधानजी को गोली किसने मारी? मिलेगा जवाब
पंचायत 4 का ऐलान करते हुए प्राइम वीडियो के इंस्टा पेज पर मजेदार…मीम्स पोस्ट किए गए!
क्योंकि सीजन 4 के साथ ही सीरीज, अपने 5 साल भी पूरे कर रहा है! इसलिए इसकी रिलीज डेट भी उसी के तहत रखी गई है. ये देख फैंस बेहद … एक्साइटेड हो गए हैं!
फिर होगी पंचायत! फिर देखेगा बिनोद फुलेरा गांव में होने वाली सभी ड्रामेबाजी को…! पंचायत सीरीज के चौथे सीजन का ऐलान जो कर दिया गया है !इस …अनाउंसमेंट से फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. ये सीरीज ऑडियन्स के बीच इतनी फेमस है कि इसका एक अलग फैन बेस है, तो उन्हें निराश न करते हुए मेकर्स ने… इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है !
पंचायत 4 का ऐलान करते हुए प्राइम वीडियो के इंस्टा पेज पर मजेदार मीम्स पोस्ट किए गए ! क्योंकि सीजन 4 के साथ ही सीरीज, अपने 5 साल भी पूरे कर रहा है.… इसलिए इसकी रिलीज डेट भी उसी के तहत रखी गई है! सीरीज को 2 जुलाई 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.
फिर दिल जीत लेगा फुलेरा गांव