चार दिनों में छः हाईवा, दो जेसीबी और छः ट्रेक्टर जब्त
धमतरी में अवैध रेत खनन की समस्या जारी है, जहाँ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है, लेकिन रेत माफिया बेखौफ होकर अपना कारोबार कर रहे हैं.
खनिज विभाग की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अवैध रेत खनन को लेकर सख्त रुख अपनाया है।कहा है कि अवैध रेत खनन को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में लाना चाहिए और सिर्फ जुर्माना लगाने के बजाय FIR भी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
रेत खनन पर हाई कोर्ट ने की टिप्पणी
- सख्त टिप्पणी: हाईकोर्ट ने कहा है कि अवैध रेत खनन जारी है और सिर्फ जुर्माना लगाकर मामले को नहीं सुलझाया जा सकता।
- संज्ञेय अपराध:हाईकोर्ट ने जोर देकर कहा कि अवैध रेत खनन को संज्ञेय अपराध (Cognizable Offense) की श्रेणी में लाना चाहिए, ताकि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
- FIR दर्ज करने का निर्देश:अदालत ने राज्य सरकार को अवैध रेत खनन और परिवहन करने वालों पर FIR दर्ज करने और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
- धमतरी 01 अप्रैल 2025
- छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन रेत ढुलाई और अवैध भंडारण जोरो से चलता है,अब खनिज विभाग भी इस पर कार्रवाई करते हुए धमतरी जिले में धरपकड़ शुरूंकी है।बता दें कि बिलासपुर उच्च न्यायालय ने भी कहा है कि खाली जुर्माना कर छोड़ देना पर्याप्त नहीं है ,इस पर कठोर कार्रवाई करने होंगे,जरूरत पड़े तो ऐसे लोगों के ऊपर आपराधिक मामला दर्ज करें।
उसी के चलते लग रहा है कही कहीं प्रशासन मुस्तैदी दिखाना शुरू किया है सूत्र अनुसार धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के सख्त निर्देश के बाद रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण पर खनिज विभाग ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है।
पिछले चार दिनों में विभाग के अधिकारियों ने छः हाईवा, दो जेसीबी मशीन और छः ट्रेक्टरों को अवैध रेत के मामले में जब्त किया है। जिले के खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज ने बताया कि नगरी तहसील के घटुला क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करते हुए एक महिंद्रा ट्रेक्टर को जब्त कर सिहावा थाने में अभिरक्षा में रखा गया है। वहीं मगरलोड के ग्राम मेघा में पेट्रोल पम्प के किनारे अवैध रेत भण्डारण के काम में लगी जेसीबी मशीन और एक हाईवा को भी जब्त कर कुरूद मण्डी परिसर में अभिरक्षा में रखा गया है। श्री भारद्वाज ने बताया कि लीलर और कोलियारी के आसपास के क्षेत्रों में अवैध रेत परिवहन करते हुए पांच ट्रेक्टरों पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। लीलर गांव में ही रेत के अवैध भण्डारण में लगी एक चैन माउंटेड जेसीबी मशीन को जब्त कर कलेक्टोरेट परिसर में अभिरक्षा में रखा गया है।
उन्होने यह भी बताया कि धमतरी तहसील के दोनर गांव में रेत का अवैध परिवहन करते हुए चार हाईवा जब्त किए गए हैं। वहीं सिहावा चौक के पास अवैध मुरूम का परिवहन करते हुए एक हाईवा वाहन को भी जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। श्री भारद्वाज ने बताया कि इन सभी प्रकरणों में खान एवं खनिज अधिनियम, गौण खनिज नियम के प्रावधानों के तहत अर्थदण्ड वसूली की कार्रवाई की जाएगी।