जनचौपाल 36
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आने से पहले नागपुर स्थित संघ कार्यालय गए और स्मृति मंदिर जाकर श्रृद्धाजंलि अर्पित किए।वहां संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले खूब चर्चा हुई।ध्यान देने बात यह है कि मोदी 14 साल बाद संघ मुख्यालय गए।
चैत्र नवरात्र के साथ भारतीय नव वर्ष विक्रमी संवत 2082 की शुरुआत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर के दौरे पर पहुंचे। इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने रेशम बाग में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के केशव कुंज मुख्यालय गए।
“RSS” संगठन, समर्पण और सेवा के त्रिवेणी संगम है जहां राष्ट्र प्रेमी डुबकी लगाते है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर की रैली में RSS की तारीफ करते हुए कहा कि संगठन, समर्पण और सेवा के त्रिवेणी विकसित भारत की यात्रा को निरंतर ऊर्जा देगी. संघ का इतने वर्षों का परिश्रम फलीभूत हो रहा है. संघ की इतने वर्षों की तपस्या विकसित भारत का एक नया अध्याय लिख रही है.
मोहन के साथ अलग अंदाज में दिखे PM मोदी, संघ प्रमुख भागवत बोले यह ‘शुभ योग’ है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी नागपुर की बहुप्रतीक्षित यात्रा में बेहद अलग अंदाज में दिखे। करीब 14 साल संघ मुख्यालय गए पीएम मोदी ने रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय को लाखों स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणास्रोत बताया तो वहीं पीएम मोदी की केशव कुंज में मौजूदगी को सर संघचालक मोहन भागवत ने शुभ योग से जोड़ दिया।
RSS के गौरवशाली यात्रा 1925 से 2025 तक 100 साल पूरे हो रहे है
उन्होंने कहा कि इसी साल आरएसएस की गौरवशाली यात्रा का 100 साल पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर मुझे स्मृति मंदिर जाकर पूज्य डॉ. साहब और पूज्य गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला है।
“RSS” एक मजबूत राष्ट्र,सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और गौरवशाली भारत की कल्पना है
पीएम मोदी ने डॉ. हेडगेवार और एमएस गोलवलकर के प्रभाव को स्वीकार करते हुए कहा, “मेरे जैसे अनगिनत लोग परम पूज्य डॉक्टर साहब और पूज्य गुरुजी के विचारों से प्रेरणा और शक्ति प्राप्त करते हैं। इन दो महान लोगों को श्रद्धांजलि देना सम्मान की बात है, जिन्होंने एक मजबूत, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली भारत की कल्पना की थी।”
अपने नागपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला भी रखी। पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य नेता भी मौजूद थे।
14 साल बाद गए मोदी संघ मुख्यालय, “कहा मेरे जैसे लाखों स्वयं सेवकों का प्रेरणा स्त्रोत है “RSS'”
