जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर डॉ.एम.एम.रजा(खण्ड चिकित्सा अधिकारी) एवं श्री विनोद कुर्रे(तसीलदार नवागढ़) के द्वारा रवाना किया गया
दिनांक 24.03.2025 को विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में TB जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर डॉ.एम.एम.रजा(खण्ड चिकित्सा अधिकारी) एवं विनोद कुर्रे(तसीलदार नवागढ़) के द्वारा रवाना किया गया l साथ ही CY-TB जाँच प्रारंभ किया गयाl डॉ.एम.एम.रजा के द्वारा बताया गया की आज के दिवस ही TB की Mico-baictarium Tuberculosis नामक बैक्टीरिया की खोज जर्मन वैज्ञानिक डॉ.रॉबर्ट कोच के द्वारा किया गया थाl इसी कारण प्रत्येक वर्ष इनकी खोज के कारण ही विश्व क्षय दिवस मनाया जाता हैl इनके इन्ही प्रशस्ति के लिए सन 1905 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया l
TB के लक्षण २ हप्ते से अधिक खासी, बलगम आना, बलगम के साथ खून आना, छाती में दर्द होना, गले में गांठ होना, थकान व कमजोरी होना, वजन में कमी आना जैसे लक्षणों को विस्तार से बताया गया और ये सभी लक्षण होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद में Trunat, CB-Nat एवं बलगम की जाँच अवश्य करावे l
CY-TB जाँच प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी/अधिकरियों ने आज दिनांक 24.03.24 से प्रारंभ होकर 24.04.25 तक जाँच किया जायेगा l यह एक प्रकार की TB संक्रमण की जाँच है जो की हमारे शरीर में TB के संक्रमण दर को बताता है CY-TB जाँच सकारात्मक होने पर TPT(दवाई) प्रदान किया जायेगा एवं जाँच नकारात्मक आने पर 3 महीने के बाद पुनःजाँच किया जावेगा l
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभग के उपस्थित सभी स्टाफ को TB के संबंध में शपथ दिलाया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.एम.एम.रजा(खण्ड चिकित्सा अधिकारी), डॉ.रोशन साहू, सी.के. देवांगन, प्रमोद साहू, अनूप कुमार, सुनील नवरंगे, एन.पासवान, शिमला ठाकुर, लता उमरे, अम्बालिका सिंह, मकसूदन रजक, नीता साहू, ललिता साहू, ललिता बंजारे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे l