27.1 C
Raipur
Saturday, March 15, 2025

बेमेतरा पुलिस परिवार के द्वारा रक्षित केन्द्र बेमेतरा में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन,,

Must read

जिले के कलेक्टर एवं एसएसपी सहित आला अधिकारी / कर्मचारी एवं मीडिया के बंधुगण हुए शामिल।

कलेक्टर एवं एसएसपी ने मीडिया एवं पुलिसकर्मियों संग खेली होली

एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर, गले मिलकर बडे उत्साह, खुशी से खुशनुमा माहौल में मनाया गया होली।

कलेक्टर एवं एसएसपी ने उपस्थित सभी मीडिया के बंधुओं व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रंगों के पर्व होली की बधाई और शुभकामनाएं दी।

बेमेतरा :_दीपक पाण्डेय

बेमेतरा जिले में शांतिपूर्ण होली का त्यौहार पूरा होने और अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद आज 15 मार्च 2025 को रक्षित केन्द्र बेमेतरा (पुलिस लाईन बेमेतरा) में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मीडिया एवं पुलिसकर्मियों संग होली खेली। 14 मार्च 2025 को होली पर्व पर पुलिस अधिकरी/कर्मचारी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने चप्पे-चप्पे पर तैनात थे अधिकारी भी जवानो के साथ लगातार पेट्रोलिंग कर रहे थे। बेमेतरा जिले में बेमेतरा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मेहनत एवं लगन से डियुटी कर आमजनों के लिए रंगों के पर्व होली का त्यौहार बडे उत्साह, खुशी और शांति से मनाया गया। आज 15 मार्च 2025 को होली के दुसरे दिन शनिवार को बेमेतरा पुलिस परिवार के द्वारा रक्षित केन्द्र बेमेतरा (पुलिस लाईन बेमेतरा) में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) व एसएसपी बेमेतरा के साथ ही उनके पुत्र देव साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, बेमेतरा एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा सहित मीडिया के बंधुगण व आला अधिकारी एवं कर्मचारीगण हुये शामिल।

  इस दौरान कलेक्टर एवं एसएसपी ने उपस्थित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुगण व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर, गले मिलकर बडे उत्साह, खुशी से खुशनुमा माहौल में होली मनाया गया तथा उपस्थित सभी मीडिया के बंधुओं व अधिकारी एवं कर्मचारियों को रंगों के पर्व होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही कलेक्टर एवं एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मचारियों व मीडिया के बंधुगण के साथ नगाड़ा बजाया और रंगों में सराबोर होकर होली का आनंद लिया। सभी लोग एक-दुसरे के उपर रंग,गुलाल डालकर ढोल नगाडों एवं साउंड सिस्टम की धुन पर थिरकते नजर आए। और एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

  इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के ईई श्री निर्मल सिंह ठाकुर,  एसडीओ राकेश शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल सिंह ठाकुर निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, डी.एल. सोना, राजकुमार साहू, बल्लुराम सोरी, एवं अन्य थाना/चौकी प्रभारी सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी एवं कर्मचारीगण व मीडिया के बंधुगण शामिल हुए।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article