29.1 C
Raipur
Saturday, March 15, 2025

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छग रेल परियोजनाओं पर दिल्ली सदन में उठाया प्रश्न,,छत्तीसगढ़ में रेल विस्तार और रायपुर के लिए नई ट्रेन की मांग,,।

Must read

नई दिल्ली/रायपुर
रायपुर से जबलपुर, इंदौर,हैदराबाद और जयपुर के लिए नई रेलगाडिय़ों की मांग छत्तीसगढ़ को जल्द ही अधिक रेल सेवाओं का लाभ मिलेगा।

छत्तीसगढ़ में रेलवे की 2,731 किलोमीटर लंबाई की 25 परियोजनाओं पर 37,018 करोड़ रुपये का कार्य योजना व निर्माण प्रक्रिया में है, जिनमें से 882 किलोमीटर कार्य पूरा किया जा चुका है।

यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास कार्यों को लेकर किए गए प्रश्न के जवाब में दी।

बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री से पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में स्वीकृत रेलवे परियोजनाओं, उनके कार्यान्वयन की स्थिति, लंबित परियोजनाओं के कारणों और नई ट्रेनों की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी मांगी। रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, वर्ष 2009-14 की तुलना में 2014-24 के दौरान नई रेल पटरियों की कमीशनिंग 15 गुना बढ़ी है। वर्ष 2009-14 में सिर्फ 32 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई गई थी, जबकि 2014-24 में 999 किलोमीटर रेल लाइन चालू की गई। रेलवे बजट आवंटन भी वर्ष 2009-14 में 311 करोड़ रुपये प्रति वर्ष से 2024-25 में बढ़कर 6922 करोड़ रुपये हो गया है,जो 22 गुना वृद्धि दर्शाता है।
लंबित परियोजनाओं के कारण और समाधान
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के सवाल पर मंत्री ने बताया कि रेलवे परियोजनाओं की प्रगति भूमि अधिग्रहण, वन स्वीकृतियों,राज्य सरकार की लागत भागीदारी,जनोपयोगी सेवाओं के स्थानांतरण, कानूनी और जलवायु परिस्थितियों जैसी कईबाधाओं पर निर्भर करती है। रेलवे मंत्रालय द्वारा परियोजनाओं की प्राथमिकता तय करने, बजट आवंटन बढ़ाने, निगरानी तेज करने और राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित करने जैसे कदम उठाए गए हैं,जिससे रेलवे विकास की गति को तेज
किया जा सके।
नई रेलगाड़ियों की मांग और जवाब ….
श्री अग्रवाल ने रायपुर से जबलपुर,इंदौर, हैदराबाद और जयपुर के लिए नई रेलगाड़ियों की मांग की है।जिसपर रेल मंत्री ने बताया कि नई रेलगाड़ियों का संचालन यात्रियों की मांग,परिचालन व्यवहार्यता और नेटवर्क की जरूरतों के आधार पर किया जाता है।उन्होंने जानकारी दी कि पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ से 08 नई गाड़ियों शुरू की गईं और 08 सेवाओं का विस्तार किया गया। रेलवे द्वारा यात्री आवश्यकताओं और परिचालन संभावनाओं को देखते हुए लगातार नई रेल सेवाओं की समीक्षा की जाती है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर कहा, छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। मैं लगातार राज्य के विकास से जुड़ी हर परियोजना की मॉनिटरिंग कर रहा हूं और आवश्यक सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करता रहूंगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article