32.1 C
Raipur
Saturday, March 15, 2025

भारत माला परियोजना में केंद्रीय राशि पर घपले की जांच सीबीआई से कराना चाहिये:_सुशील आनंद शुक्ला

Must read

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारत माला परियोजना में घोटाले की सीबीआईं जांच से डबल इंजन की सरकार क्यों घबरा रही है ?

छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की जांच अब आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) करेगी। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें बड़े नेताओं की संलिप्तता हो सकती है।

इस परियोजना में लेन देन में जो गड़बड़ी किया गया है। अतः ईडी भी इस मामले की जांच करे

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारत माला परियोजना में अभी जो घोटाला सामने आया है वह तो केवल एक तहसील का है। इस पूरे सड़क परियोजना के भूमि अधिग्रहण की सूक्ष्म जांच होनी चाहिये। यह हजारों करोड़ का सुनियोजित घोटाला है जिसमें संगठित गिरोह बना कर मुआवजा वसूला गया है।रायपुर से हैदराबाद सड़क के भूमि अधिग्रहण की जांच कराया जाना आवश्यक है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री द्वारा यह कहा जाना कि कांग्रेस ने सीबीआई को बैन किया था ।वह सीबीआई जांच की मांग क्यों कर रही है यह कहना अतार्किकबयान है । जब साय सरकार ने राज्य में सीबीआई के बैन को हटा दिया है। छोटे-छोटे मामले में सीबीआई जांच कराने की घोषणा की जाती है तब इतने बड़े घोटाले की जांच से डबल इंजन की सरकार क्यों घबरा रही है ? किसको बचाने सीबीआई और ईडी की जांच नहीं करवाया जा रहा ।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article