बेमेतरा। दीपक पाण्डेय
नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए बेमेतरा में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपना प्रत्याशी उतारा था जिसमें भाजपा से अशोक शर्मा उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
कार्यकर्ताओं ने विधायक दीपेश साहू ,नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,विजयी प्रत्याशी अशोक शर्मा,जिलाध्यक्ष अजय साहू को फूल माला पहना खुशियां जाहिर की ।जीत की उल्लास पूर्ण माहौल में आतिशबाजी की गयी।
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अशोक शर्मा को विधायक दीपेश साहू ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते कहा कि यह विजय का अवसर है।
उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में नगर विकास को एक नई दिशा मिलेगी।नगर पालिका में उपाध्यक्ष का पद अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह नगरीय जनता की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को गति देने का प्रमुख माध्यम है।
विधायक दीपेश ने कहा अशोक शर्मा कर्मठ, जुझारू और जनता के प्रति समर्पित व्यक्ति हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।और विश्वास जताया कि अशोक शर्मा के नेतृत्व में नगर के विकास, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को बल मिलेगा।जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे नगर के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करते हुए बेमेतरा को एक आदर्श नगर बनाने का प्रयास करेंगे ।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी प्रदीप गाँधी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू,होरी लाल सिन्हा, हर्षवर्धन तिवारी, पार्षद विकास तम्बोली, गौरव साहू, लक्की साहू, निखिल साहू, चांदनी रोशन दत्ता, पंचू साहू, नीतू कोठारी, रवि मुलवानी, खिलेश्वरी शिव पाटिल, सजनी यादव, राजकुमार खांडे, आकिब मलकानी, सिमरन ताम्रकार, संतोष वर्मा, विकाश घरडे, धर्मेंद्र साहू, महेश साहू, नीलू राजपूत, सुरेश पटेल, सरपंच परमेश्वर साहू, रोहित साहू, गोलू कोशले, राजीव तम्बोली नरेश साहू केशव साहू दीना नाथ साहू, भानुरामसाहू ओमप्रकाश सलुजा, सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।