28.5 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता विजेताओं का किया सम्मान:_ जिन्होंने कबीरधाम का नाम ऊंचा कर भारत का परचम लहराया ..

Must read

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कवर्धा के खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय
बॉडीबिल्डिंग और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते
हुए भारत का परचम बुलंद करने वाले कबीरधाम जिले के खिलाड़ियों से सौजन्य भेंट मुलाकात की।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सभी विजेताखिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
ने कहा कि जिले के सूरज राजपूत ने बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सात देशों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए इंटरनेशनल मिस्टर ओवरऑल का खिताब अपने नाम किया। कवर्धा की पहली महिला वेटलिफ्टर दीपाली सोनी ने 76 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। पुरुषों के 67 किलोग्राम वर्ग में सब-जूनियर श्रेणी के अभिषेक तिवारी ने वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया।

वहीं 14 वर्षीय अनुराग जांगड़े ने 109 किलोग्राम वर्ग में सब-जूनियर वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर भविष्य की एक बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं । इन युवाओं की मेहनत, समर्पण और लगन आज हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। इनकी उपलब्धि से न सिर्फ हमारा जिला,बल्कि पूरे प्रदेश और देश का नाम रोशन
हुआ है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत
सदस्य डॉ बीरेन्द्र साहू, लोकचंद साहू, विजय पटेल, रवि राजपूत, भुखन साहू, पार्षद डोनेश राजपूत, दीपक सिंहा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article