34.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

अवैध खनन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई 759 हाइवा रेत जब्त

Must read

अभनपुर, छत्तीसगढ़ में रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रेत खनन और भंडारण पर नकेल कसते हुए 759 हाइवा अवैध रेत को जप्त किया है। यह कार्रवाई गोबरा नवापारा से लगे ग्राम नवागांव, जौंदा, जौंदी और रामपुर डगनियां में की गई है।

कार्रवाई की मुख्य बातें:

  • जप्त रेत की मात्रा: 759 हाइवा अवैध रेत जप्त की गई है।
  • कार्रवाई के स्थान: गोबरा नवापारा से लगे ग्राम नवागांव, जौंदा, जौंदी और रामपुर डगनियां में कार्रवाई की गई है।
  • कार्रवाई की वजह: अवैध रेत खनन और भंडारण पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

यह कार्रवाई प्रशासन की सजगता को दर्शाती है और अवैध खनन में लिप्त लोगों को स्पष्ट संदेश देती है कि अब किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

प्रशासन की टीम को बड़ी सफलता मिली है टीम ने एक साथ उपरोक्त सभी स्थानों पर दबिश दी और मौके पर बड़ी मात्रा में अवैध रेत को जप्त कर लिया। यह कार्यवाही न केवल प्रशासन की सजगता को दर्शाती है, बल्कि अवैध खनन में लिप्त लोगों को स्पष्ट संदेश भी देती है कि अब किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article