जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम तहत कलेक्टर रणवीर शर्मा के निर्देशन और सीएमएचओ एवं जिला नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला जेल बेमेतरा में विचाराधीन बंदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श व रक्त जांच.
140 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श के साथ एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी ,सी रक्त जांच किया गया
बेमेतरा 26 अप्रैल 2025
जिला जेल बेमेतरा में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (NACO) तहत छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (CGSACS )के अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ खेमराज सोनवानी के आदेशानुसार कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (DACS) रणबीर शर्मा के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यशवंत कुमार ध्रुव, जिला एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ खगदेव साहू के मार्गदर्शन में जिला जेल बेमेतरा में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने सभी बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण ,परामर्श,रक्त जांच सुविधा प्रदान तहत 26 अप्रैल 2025 को जिला जेल बेमेतरा में विचाराधीन बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जिला जेल में 140 विचाराधीन बंदियों का जिला चिकित्सालय बेमेतरा HCTS (एच आई वी काउंसलिंग एवं टेस्टिंग सर्विस) के परामर्शदाता पुरानिक नायक द्वारा सभी बंदियों को स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श के साथ एचआईवी /एड्स फैलने के कारण और बचाव,यौन रोग, सिफीलिस,हेपेटाइटिस पर जानकारी देते हुए काउंसलिंग किया गया एवं HCTS एमएलटी संजय तिवारी द्वारा एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, आदि रक्तजांच किया गया , उक्त अवसर पर जिला जेल बेमेतरा के जेल अधीक्षक ,फार्मासिस्ट दीक्षा अंगारे, जेल स्टाफ के साथ जेल प्रहरी उपस्थित रहे।