दिल्ली के नरेला में सीवर सफाई के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
विजय मोची और नंदू जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए, बचाने गए अनिल कुमार भी चपेट में आ गए. अनिल कुमार गंभीर हालत में
अस्पताल में भर्ती हैं और अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में शुक्रवार दोपहर सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, तीसरा व्यक्ति बेहोश हो गया. यह हादसा नरेला के पॉकेट-6 स्थित मानसा देवी अपार्टमेंट के पास हुआ. जहां सफाई कार्य के दौरान तीनों मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए. फिलहाल, तीसरा व्यक्ति बयान देने में असमर्थ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.