35.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

लैब टेक्नीशियन भर्ती अक्टूबर 2024:_ 21 अप्रैल से शुरू होगा दस्तावेज सत्यापन

Must read

व्यापम ने 6 अक्टूबर 2024 को लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा व्यापम द्वारा छत्तीसगढ़ में सरकारी स्वास्थ्य विभागों में लैब तकनीशियन के पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी।

30 Mar 2025:_सभी पात्र आवेदक लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा (HELT24) – 2024 के लिए 28 मार्च 2025 से सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन परिणाम डाउनलोड कर सकते है

21 अप्रैल से शुरू होगा दस्तावेज सत्यापन:_इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने सूचना जारी की है। व्यापम की ओर से अक्टूबर 2024 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके नतीजे पिछले महीने जारी हुए थे।
उच्च शिक्षा विभाग, छग शासन के तहत 260 पदों पर लैब टेक्नीशियन की भर्ती होगी। बुधवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए शेड्यूल जारी किया गया है।
इसके अनुसार 21 और 22 अप्रैल को 90-90 यानी 180 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। जबकि
23 अप्रैल को 80 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा। क्षेत्रीय अपर कार्यालय उच्च शिक्षा रायपुर,रूसा कार्यालय विज्ञान महाविद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से होगा। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दस्तावेज सत्यापन के लिए फॉर्म भी जारी किए गए हैं। इसे उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट से निकाला जा सकता है। इस फॉर्म में विभिन्न दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न करना जरूरी है, जैसे छत्तीसगढ़ का निवास प्रमाण पत्र । स्थायी जाति प्रमाण पत्र।अंकसूचियों की छायाप्रति ।

दिव्यांगता प्रमाण पत्र, व्यापमं में प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा के लिए भरे गए आवेदन की प्रति। पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि। दस्तावेज सत्यापन को लेकर विस्तृत जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी की गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article