25.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

अब्बा हुजूर…के मालिक ने रायपुर के राइस मिलर्स को कराया गिरफ्तार

Must read

Janchoupal36:_

रायपुर के राइस मिलर्स भाइयों ने तेलंगाना
के चावल कारोबारी संतोष रेड्डी से संपर्क कर धमकी दी और एक करोड़ रुपए की मांग की। संतोष रेड्डी भव्य श्री सिल्की सॉर्टेक्स राइस मिल के मालिक हैं। वह अब्बा हुजूर राइस ब्रांड के मालिक हैं।

रायपुर। रायपुर के दो राइस मिलर भाइयों नरेंद्र खेतपाल और किशन खेतपाल को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ गंभीर आरोपों में कार्रवाई की गई है। दोनों भाइयों पर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने और ब्रांडेड चावल अब्बा हुजूर की छवि खराब करने का आरोप है। तेलीबांधा थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार दोनों भाइयों ने तेलंगाना के चावल कारोबारी संतोष रेड्डी से संपर्क कर धमकी दी और एक करोड़ रुपए की मांग की। संतोष रेड्डी भव्य श्री सिल्की सॉर्टेक्स राइस मिल के मालिक हैं। वह अब्बा हुजूर राइस ब्रांड के मालिक है।

सोशल मीडिया पर फैलाई गलत जानकारी

पुलिस का कहना है कि रायपुर के दोनों कारोबारियों ने सोशल मीडिया पर अब्बा हुजूर ब्रांड को लेकर गलत जानकारियां फैलाई और ब्रांड की साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की । तेलंगाना पुलिस ने रायपुर में छापा मारकर दोनों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तारी से तबियत बिगड़ी अंबेडकर अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद तबीयत बिगड़ने पर दोनों भाइयों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले में तेलंगाना में भी केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मामले में और लोग भी शामिल हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article