कोलकाता।.मंगलवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि नया वक्फ कानून पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जब तक बंगाल में ममता दीदी हैं,तब तक बंगाल में मुस्लिमों की जमीन को नहीं लिया जा सकता है।
ममता ने कोलकाता में जैन समाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि ‘कुछ लोग पूछते हैं कि मैं हर धर्म के स्थानों पर क्यों जाती हूं. मैं पूरी जिंदगी जाऊंगी,चाहे कोई गोली मार दे,मुझे एकता से अलग नहीं किया जा सकता. बंगाल में धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं होने दिया जाएगा।
जियो और जीने दो, यही हमारा रास्ता है.’
इस बयान पर भाजपा के नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि ममता फर्जी हिंदूवादी हैं।उन्होंने कहा है कि मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की दुकानों की तोड़फोड़ के साथ ही पुलिस पर हमला भी किया गया था, फिर भी ममता क्यों चुप हैं।
गृह मंत्रालय की जानकारी के अनुसार वक्फ संशोधन कानून लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही लागू हो चुका है। 8 अप्रैल को यह कानून पूरे देश में भी लागू कर दिया गया है। इससे संबंधित संवैधानिकता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दाखिल कर दी गई हैं। वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को लोकसभा में और 3 अप्रैल को राज्यसभा में पास हुआ है।
राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून 5 अप्रैल को बना है.
मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नए वक्फ कानून को लेकर कहा है कि 2013 का वक्फ कानून मुस्लिम कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए बनाया गया था। नया कानून सामाजिक न्याय की में एक अहम कदम है।. 2013 में कांग्रेस सरकार की ओर से लाया गया वक्फ कानून मुस्लिम कट्टरपंथियों और लैंड माफिया को खुश करने की कोशिश थी।
वक्फ को लेकर बहस की जड़ तुष्टिकरण की राजनीति हुई थी।.