दो सुपर स्टार के नाती नातिन अब करेंगे रोमांस कभी दोनों सुपर स्टार अपने अभिनय से दर्शकों को आनंद” में भाव विभोर किया था। राजेश खन्ना की नातिन और अमिताभ के नाती का रोमांटिक फिल्म और ख़बसूरती देख ‘आनंद’ ही आएगा
राजेश खन्ना को बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है। अब उनकी नातिन नाओमिका भी बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। नाओमिका बहुत जल्द अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा के साथ एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स करेगा। नाओमिका की उम्र मात्र 21 साल है और फैंस इस फ्रेश जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
नई दिल्ली। राजेश खन्ना ने इंडियन फिल्म सिनेमा पर एक अलग छाप छोड़ी है। अब उनकी नातिन नाओमिका सरन भी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। दिनेश विजन ने ये बीड़ा उठाया है और वो बॉलीवुड के लिए एक फ्रेश जोड़ी लाने वाले हैं।
दो आइकॉनिक स्टार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की विरासत को एक साथ लाएगी।
ये जोड़ी भारतीय सिनेमा के दो आइकॉनिक स्टार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की विरासत को एक साथ लाएगी। पीपिंग मून डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश विजन राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की पोती नाओमिका सरन और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लाने के लिए तैयार हैं।
मैडॉक फिल्म्स हैं फिल्म के निर्माता
फिल्म का टाइटल फिलहाल अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत किया जाएगा। जाने माने पंजाबी फिल्म निर्माता जगदीप सिद्धू जिन्हें किस्मत, किस्मत 2 और शादा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है इसका निर्माण करेंगे। सांड की आंख और श्रीकांत जैसी पॉपुलर फिल्मों में डायलॉग लिखने के बाद यह हिंदी सिनेमा में एक डायरेक्टर के तौर पर सिद्धू की पहली फिल्म होगी।
इस फिल्म को मैडॉक स्टाइल कॉमर्शियल एंटरटेनर के तौर पर बनाया जाएगा जिसमें रोमांस, बेहतरीन म्यूजिक,डांस और एक अच्छी कहानी का मिश्रण देखने को मिलेगा।
बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं नाओमिका
बीते दिनों नाओमिका का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे देखकर फैंस उनकी तुलना डिंपल कपाड़िया से कर रहे थे। नाओमिका की उम्र मात्र 21 साल है और वो राजेश खन्ना की दूसरी बेटी रिंकी खन्ना और बिजनेसमैन समीर सरन की बेटी हैं। नाओमिका काफी समय पहले भी एक्ट्रेस बनने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना ने आनंद और नमक हराम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
बेहतरीन कहानी के साथ अगस्त्या नंदा की आने वाली फिल्में
वहीं नाओमिका के लिए जहां ये उनकी डेब्यू फिल्म है अगस्त्य पहले ही नेटफ्लिक्स की सीरीज आर्चीज से डेब्यू कर चुके हैं। फिलहाल अगस्त्या श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह एक बायोपिक है और फिल्म की कहानी अरुण खेतरपाल पर आधारित है। इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया गया है। फैंस इस खबर के बाद से काफी एक्साइटेड हैं। वहीं दिनेश विजन के हाथों में फिल्म की कमान है तो जाहिर तौर पर कहानी भी बेहतरीन होगी।