बेमेतरा, 17 अप्रैल 2025 – janchoupal36
बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत कुल 6 लाख रुपए की बीमा राशि के चेक पात्र नामांकित सदस्यों को वितरित किए गए।
बैंक मैनेजर गिरिजा शंकर बघेल एवं जनपद पंचायत नवागढ़ के बीपीएम द्वारा तीन लाभार्थियों को यह राशि सौंपी गई। ग्राम अंधियारखोर की मृतका भुनेश्वरी वैष्णव के नाम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए उनके पति रघुनंदन वैष्णव को प्रदान किए गए।
इसी प्रकार ग्राम धोबघट्टी की मृतका रामकुमारी यादव के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपए उनके पुत्र संदीप यादव को प्रदान किए गए। वहीं अंधियारखोर ग्राम की ही विमला लहरी की मृत्यु पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि 2 लाख रुपए उनके पति मोहन लहरी को प्रदान की गई।
यह चेक वितरण जनपद पंचायत के सहयोग से आयोजित किया गया, जिससे ग्रामीणों में बीमा योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी है।