राजधानी रायपुर में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल हुआ है।जानकारी सूत्र के अनुसार, टाटीबंध स्थित एक घर में धर्मांतरण कराने की जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली, तो वे मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे और इसका विरोध किया। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और पूरा मामला हिंसक होता गया।विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल और समुदाय विशेष के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान कई महंगी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।
रायपुर टाटीबंध इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए एक घर पर तोड़फोड़ की और बाहर खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाया है.।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे।मौके पर एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी भी मौजूद है।जिन्होंने हालात को संभालने का प्रयास किया. इस विवाद के दौरान कुछ लोग घर में फंसे हुए थे. पुलिस ने सभी लोगों को सुरक्षित निकालकर अपनी गाड़ियों में बैठाया और वहां से रवाना किया.
इसी बीच बजरंग दल ने मौके पर मंदिर बनाने की मांग की है.
मामले में सिटी एएसपी लखन पटले ने कहा कि स्थिति को समझा जा रहा है, हालात अब काबू में है।भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
धर्मांतरण के बढ़ते बवाल को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची।
पूरा इलाका पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया .
बजरंग दल और हिंदू संगठन से जुड़े लोग धरने पर बैठे.
लोगों ने घर के अंदर धर्मांतरण किये जाने का आरोप लगाया है।धर्मांतरण को लेकर कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कॉलोनी में बन रहे मंदिर में बाधा डालने का आरोप लगाया है। शिकायत में लोगों ने कहा कि- जहां मंदिर बनाया जा रहा था, वहां चर्च से जुड़े लोगों ने मांस हड्डी फेंकने की धमकी दी. वहीं प्रेयर के लिए 200 लोग पहुंचे थे।
इस मामले में पुलिस ने घर में मौजूद पादरी सहित सभी लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी गई है।
धर्मांतरण के मुद्दे पर फिर गर्माया राजधानी घटना की जांच में जुटी रायपुर पुलिस
