जनचौपाल36 विशेष _भाजपा स्थापना दिवस
भारतीय जनता पार्टी ने देश को दो अद्वितीय प्रधानमंत्री दिए पहला स्व अटल बिहारी वाजपेयी तो दूसरा नरेंद्र दामोदर दास मोदी,बाजपेई जी की भाजपा में शुरुआती जमीनी जंग, तो मोदी जी की आसमानी फतेह ।अटल जी ने पूरे देश में भाजपा का डंका बजाया तो मोदी जी ने पूरे विश्व में भाजपा का पताका फहराया।आज भाजपा का स्थापना दिवस है पार्टी को बधाई एवं शत शत नमन।
8-9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन करना है. वहीं 7-12 अप्रैल 2025 को बूथ चलो अभियान के अंतर्गत मंडल अध्यक्ष स्तर से ऊपर के सभी कार्यकर्ता गांव/शहर वार्ड में प्रवास करेंगे.
भारतीय संस्कृति, विचारधारा और विरासत की राजनीति ने बीजेपी को बनाया लीडर
भारतीय राजनीति में एक दौर था जब बीजेपी का उसकी विरोधी पार्टियां ‘हाफ पैंट वालों की पार्टी’ कहकर मजाक बनाया करती थी। स्थापना के 45 वर्ष पूरे करते वक्त यह पार्टी दृढ़ शक्ति की सशक्त और संगठित राजनीतिक पार्टी बन गई है।बीजेपी ने राममंदिर, आर्टिकल 370 और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर अपनी राजनीति का व्यापक परिचय भी दिया है।केंद्र में बीजेपी की सरकार का तीसरा कार्यकाल जारी है और पार्टी 10 करोड़ सदस्यों की पार्टी बन चुकी है। बीजेपी की रणनीति क्या रही?
बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी और दिग्गज राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के अध्यक्ष बने थे। उस वक्त से 2025 तक बीजेपी ने 45 वर्षों का सफर तय कर लिया है और दो सांसदों की यह पार्टी आज देश की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार का लगातार तीसरा कार्यकाल यह देश देख रहा है। बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी का यह स्वर्णिम युग है, जब वह कड़े फैसले ले रही है और उसे जनता का समर्थन भी प्राप्त है. पीएम मोदी के प्रति जनता की दीवानगी जगजाहिर है। 1980 में जब बीजेपी का गठन हुआ था, उस वक्त पार्टी की पकड़ काफी सीमित थी और पार्टी की विचारधारा के समर्थक भी कम थे, लेकिन बीजेपी ने खुद पर काफी मेहनत किया और कई रणनीतिक फैसले लेते हुए आज 10 करोड़ सदस्यों की पार्टी बन गई है. केंद्र सहित देश के 21 राज्यों में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों की सरकारें हैं।
स्थापना दिवस आज, सुबह गोष्ठियां, शाम को आतिशबाजी, एक लाख घरों पर फहरेगा भाजपा का झंडा