राहुल गांधी की बिहार यात्रा:
कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार के दौरे पर हैं। पटना में उनका भव्य स्वागत किया गया। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राहुल गांधी ने संविधान सुरक्षा सभा को संबोधित किया। इसके बाद वो सदाकत आश्रम में गए और पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक भी की। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राहुल गांधी ने कई सारे बातें कहीं।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं कहता हूं कि यह संविधान हजारों साल पुराना है। इस किताब के अंदर अंबेडकर गांधी, नेहरू और फुले जी की सोच भी है। क्या इसमें सावरकर की कोई..
राहुल गांधी ने कहा कि लोग कहते हैं कि संविधान 1947 में लिखा गया लेकिन मैं कहता हूं कि यह संविधान हजारों साल पुराना है। इस किताब के अंदर अंबेडकर, गांधी, नेहरू और फुले जी की सोच भी है। क्या इसमें सावरकर की विचारधारा है? नहीं हो सकती है क्योंकि वो सच्चाई का सामना नहीं कर पाए। यह बात किसी को अच्छी लगे ना लगे। संविधान हिन्दुस्तान की सच्चाई का रक्षक है।
बेगूसराय में 1 किलोमीटर पैदल चले राहुल गांधी, पटना रवाना
राहुल गांधी बेगूसराय में पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा में करीब एक किलोमीटर तक पैदल चले। समाप्ति के बाद वे पटना के लिए रवाना हो गये।
ललन सिंह ने राहुल गांधी की पदयात्रा को ‘पॉलिटिकल टूर’ बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के साथ है।ललन सिंह का राहुल गांधी पर तंज: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा बिहार में कर्फ्यू नहीं लगा है. ऐसे में जिसको भी आना है, आएं. किसी पर कोई रोक-टोक नहीं है लेकिन क्या राहुल गांधी रोजगार का मतलब भी समझते हैं? उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं को रोजगार से कोई लेना-देना नहीं है। नीतीश कुमार ने जितना रोजगार दिया है, उतना किसी सरकार ने नहीं दिया है। जेडीयू नेता ने तंज भरे लहजे में कहा कि राहुल गांधी घूमने निकले हैं. जब घूमने निकले हैं तो कुछ न कुछ तो बोलेंगे ही।
बिहार के लिए क्या किया इन्होंने?: वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे से बिहार पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि इनका कोई योगदान भी है बिहार में? अभी वक्फ पर लोकसभा में चर्चा हुई लेकिन नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद कुछ नहीं बोला। पलायन के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि सबसे अधिक पलायन जब हुआ, उस समय बिहार में कांग्रेस और आरजेडी की ही सरकार थी।
(पटना में राहुल गांधी की बैठक के दौरान हंगामा, अखिलेश सिंह के समर्थक की हो गई पिटाई,,।दिल्ली रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की, इसी दौरान बाहर की ओर पार्टी के दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई, बात मारपीट तक पहुंच गई)