छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक घंटा रहेंगे।सभा की शुरुआत 30 मार्च कल दोपहर 2.00 बजे भीषण गर्मी में होगी।किसी भी आगंतुक को सभा स्थल में बिना जांच के प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए व्यवस्था के अनुरूप सभा स्थल पर 3 घंटे पूर्व पहुंचना होगा ।
प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण-३ (1&800 एमडब्ल्यू) की आधारशिला रखेंगे। इसकी लागत 9,790 करोड़ रुपए से अधिक है। यह पिट हेड परियोजना उच्च बिजली उत्पादन दक्षता के साथ अत्याधुनिक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की 15 हजार 800 करोड़ रुप से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल
विकास कार्यों की वृहत आधारशिला रखी जाएंगी
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 33700 करोड़ का विकास कार्यों के लिए सौगात लेकर आ रहे हैं ।जहां दोपहर 2:00 बजे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विकास फंड की जानकारी देंगे।पीएम मोदी द्वारा दिए जाने वाली विकास राशि से 33700 करोड़ की प्रोजेक्ट लॉन्च होंगे जिसमें बिजली तेल गैस रेल सड़क शिक्षा और आवास जैसी परियोजना शामिल है।
शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने 130 पीएमश्री स्कूलों को हाइटेक बनाएंगे
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 540 करोड़ के पेट्रोल डीजल पाइपलाइन प्रोजेक्ट को भी लॉन्च करेंगे ,और साथ ही
बहुत महत्वपूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते 29 जिलों में 130 हाईटेक पीएमश्री स्कूल बनाने की घोषणा करेंगे। पीएमश्री स्कूल में स्मार्ट बोर्ड आधुनिक लैब और लाइब्रेरी का सेटअप होगा।रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) शामिल हैं। पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत 130 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।
पीएम आवास योजना तहत 3 लाख लोगों को प्रधानमंत्री चाबी सौंपेंगे
आगे बतादें पीएम आवास योजना के अंतर्गत 3 लाख लाभार्थियों को गृह प्रवेश भी दिया जाएगा जहां प्रधानमंत्री मोदी इनको इनकी घर की चाबियां सौंपेंगे ।रायपुर अभनपुर मेमू ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री जिसकी जानकारी गत दिनों डिप्टी सीएम साहब ने दी है।इसके अलावा यात्री अभनपुर से मात्र 75 रुपए टिकट के दाम पर नागपुर जा सकते है।
प्रधानमंत्री का कल 30 मार्च को छग का सबसे बड़ा दौरा. 33700 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास.. 29 जिलों में 130 स्कूलों का पीएमश्री में उन्नयन…
