34.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

विकसित भारत युवा संसद/VBYP 2025 के आयोजन में युवाओं की सहभागिता”

Must read

बेमेतरा

आयोजन देश भर के 300 चयनित नोडल जिलों में किया जा रहा है
विकसित भारत और राष्ट्रीय युवा संसद का कॉलेज में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके समापन दिवस में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा और अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या श्रीमती वीणा त्रिपाठी रही।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा,

माननीय कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्या महोदया ,माननीय कॉलेज सदस्यों,मेरे प्यारे विद्यार्थियों आप सभी को बधाई आज का कार्यक्रम युवा संसद का अर्थ युवाओं को राजनीति में भागीदारी तय करना है।उनके स्वविचार राष्ट्र के प्रति युवा उद्गार को समझना है।यह कार्यक्रम ” युवा व्यक्तियों को संसदीय शैली की बहस, चर्चा और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान करता है। ये कार्यक्रम वास्तविक संसद के कामकाज की नकल करते हैं।केंद्र सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम से छात्रों के बीच नेतृत्व कौशल, नागरिक जागरूकता और लोकतांत्रिक सिद्धांतों की गहरी समझ को बढ़ावा देते हैं।इस बार हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के प्रति विशेष ध्यान दिए हैं।चुने हुए प्रतिभागी छात्र दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर नेताओं के सामने जिनमें प्रधानमंत्री,लोकसभा अध्यक्ष जैसे शामिल रहते हैं,अपना प्रस्तुति दिखाते है।आज के कार्यक्रम में राजेश शर्मा,गौरव साहू,लक्की साहू आकिब मलकानी नरेश साहू साथ रहे।
शास. पी.जी महाविद्यालय बेमेतरा मे बतौर अध्यक्षता कर रहे प्राचार्या वीणा त्रिपाठी ने अपने संबोधन में उपस्थित अतिथि
कॉलेज स्टाफ प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते कहा ,
विकसित भारत युवा संसद राज्य स्तरीय (वन नेशन वन इलेक्शन ) आयोजन कार्यक्रम दो दिवसीय है।जिसमें छात्रों को संसद की गरिमा रखते युवा विचार को राष्ट्रीय स्तर पर रखना है।जिसमे नोडल जिला के रूप मे कबीरधाम एवं हमारा बेमेतरा जिला रहा जिसमे 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया टॉप 10 प्रतिभागी सलेक्ट होकर वन नेशन वन इलेक्शन पर दिल्ली संसद मे अपना विचार साझा करेंगे ।

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में 21 और 22 मार्च को विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन किया गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में राज्य एन एस एस अधिकारी डॉ नीता वाजपई, कार्यक्रम समन्वयक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग श्री जैनेंद्र दिवान, एवं जिला संगठक डॉ कामटी सिंह परिहार के निर्देशन में इस कार्यक्रम में 150 युवाओं को जिला नोडल स्तर बेमेतरा में 3 मिनट के” एक राष्ट्र एक चुनाव” विषय पर स्पीच के लिए आमंत्रित किया गया था । जिसमें 100 युवाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
समापन अवसर पर उत्कृष्ट 20 युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ श्रीमती वीणा त्रिपाठी,दिनेश साहू निर्णायक एवं विधायक प्रतिनिधि,पार्षद गौरव साहू, लक्की साहू, आकिब मलकानी और समाजसेवी राजेश शर्मा ने युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास किया। उत्कृष्ट 10 युवाओं को राज्य स्तर पर अपनी बातों को रखने का अवसर प्राप्त होगा जहां से उनको देश के संसद में भी जाने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में एम डी पटेल रिटायर्ड प्रोफेसर, दिनेश साहू विधायक प्रतिनिधि, उमेश पाठक प्रोफेसर, श्रीमती रीना साहू सामाजिक कार्यकर्ता, और ओ पी मरकाम राजनीतिक विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ डॉशन साहू और नर्मदा खुटियारे ने किया। इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन नोडल अधिकारी प्रोफेसर जितेन्द्र बारले के नेतृत्व मे डी आर साहू, एम एफ़ खान, सुश्री शैल शर्मा, बी आर साहू, डीपी जँघेल , श्रीमती ज्योति , सुश्री श्वेता साहू, डॉ पायल गोस्वामी, आशुतोष शुक्ला के साथ समस्त प्राध्यापकगण और बेरला, नवागढ़,थानखमहरिया, बोड़ला के साथ काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article