25.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

हनुमान जयंती पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू पहुंचे बालाजी हनुमान दरबार, मत्था टेक पूजा कर लिया आशीर्वाद,,

Must read

Janchoupal36

विधायक दीपेश साहू ने नगर मध्य स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर मे की पूजा अर्चना 
बेमेतरा– हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आज बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने नगर के घड़ी चौक स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, महेश चौक स्थित बाबा राम देव मंदिर, पांडे तालाब के पास हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में जाकर विधिवत पूजा-अर्चना की और भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री साहू ने नगर के अन्य प्रमुख मंदिर और देवालयों में भी दर्शन पूजन कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की। 
भक्ति विशेष अवसर पर श्री साहू ने कहा श्री हनुमान पराक्रम, भक्ति और सेवा के प्रतीक हैं। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि दृढ़ संकल्प, विनम्रता और सत्य पथ पर चलकर कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आज हम सभी को उनके प्रेरक जीवन गाथा से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए।

विधायक ने बेमेतरा वासियों को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी, बजरंगबली सभी को बल, बुद्धि और भक्ति प्रदान करें। पूजा-अर्चना के उपरांत विधायक श्री साहू ने अपने कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर सामाजिक एकता और सेवा भावना का परिचय दिया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पार्षद विकास तम्बोली,गौरव साहू,नीतू कोठारी, रोशन दत्ता, भाजपा नेता अनिल रजक, किशोर तिवारी सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता, श्रद्धालुगण, नगरवासी उपस्थित रहे। 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article