खबर जनचौपाल 36
आज बेमेतरा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह मंडी प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरा हुआ। यह भव्य आयोजन बेमेतरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सिन्हा और नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ नगर की जनता के लिए यादगार क्षण था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, साथ में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू पूर्व साजा विधायक लाभचंद बाफना, पूर्व बेमेतरा विधायक अवधेश चंदेल भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता साहू शहर मंडल मोंटी साहू परमेश्वर वर्मा, राजेंद्र शर्मा हर्षवर्धन तिवारी प्रहलाद रजक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पालिका अध्यक्ष का शपथ लिया फिर एक -एक करके सभी पार्षदों ने बारी- बारी से शपथ लिया |जिसमें पंचू साहू रवि मुलवानी श्रीमती खिलेश्वरी पाटिल श्रीमती सजनी यादव विकास तंबोली श्रीमती चांदनी रोशन दत्ता निखिल साहू सुश्री नीतू कोठारी गौरव साहू सुश्री सिमरन ताम्रकार आकिब मलकानी अशोक शर्मा लक्की साहू और राजकुमार खांडे आदि पार्षद शामिल रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को प्रमुख अतिथि सांसद विजय बघेल ने संबोधित करते कहा चुनाव लड़ना कठिन फिर जीतना उससे कठिन और जीतकर अपने जिम्मेदारी का निर्वहन सबसे ज्यादा कठिन है।जनता का आशीर्वाद सर्वोपरि है मैने भी नगर पालिका से ही सफर शुरू किया।मेरा पूरा प्रयास रहेगा बेमेतरा नगर को केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिलाने और मैं सदैव आपके साथ हूं।
विधायक दीपेश साहू ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में आपने विजय सिन्हा का सही चुनाव किया है। नगर पालिका अध्यक्ष पद का इनको पूर्व अनुभव है ।सिन्हा जी का अनुभव आपका विश्वास और मेरा साथ सांसद महोदय का आशीर्वाद सब मिलकर नगर को चहुमुंखी विकास की दिशा में आगे बढ़ाएंगे। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नगर विकास फंड बेमेतरा को दिलाने भरपूर प्रयास करूंगा।
उन्होंने यह भी कहा कि नगर का विकास सभी वर्गों के समन्वय से ही संभव है, और सभी निर्वाचित सदस्यों को एकजुट होकर नगर के हित में कार्य करना चाहिए।
अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों से आग्रह किया कि वे नगर की समस्याओं को समझते हुए पारदर्शी और जनकल्याणकारी नीतियों को प्राथमिकता देंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विजय सिन्हा ने नगर के विकास, स्वच्छता, और नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के प्रति अपने समर्पण को प्रकट किया और कहा कि वे पार्षदों के साथ मिलकर बेमेतरा नगर को एक आदर्श नगर बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
नगर में विजित कांग्रेस के पार्षदों ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखा ।कार्यक्रम का समापन बेमेतरा मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोमल ठाकुर द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।