पक्के मकान का सपना होगा साकार” मोर दुआर-साय सरकार” ‘महाभियान”
बेमेतरा 17 अप्रेल 2025:-
साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरतरा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्लस 2.0 के अंतर्गत चल रहे “मोर दुआर-साय सरकार महाभियान” के तहत विधायक ईश्वर साहू ने पात्र परिवारों का सर्वेक्षण कर उनकी समस्याओं को जाना। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर शुरू हुआ यह 15 दिवसीय अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसका उद्देश्य ऐसे ग्रामीण परिवारों की पहचान करना है जिन्हें अब तक किसी भी योजना के तहत पक्का मकान नहीं मिल पाया है।
महा अभियान तीन चरणों में चलेगा
पहले चरण में जिला और ब्लॉक स्तरीय गतिविधियाँ 15 से 19 अप्रैल तक आयोजित की जा रही हैं। दूसरे चरण में 20 से 28 अप्रैल तक ग्राम सभाएं आयोजित कर घर-घर सर्वे किया जाएगा। तीसरे और अंतिम चरण में 29 और 30 अप्रैल को सर्वेक्षण की पुष्टि और ग्राम सभा की स्वीकृति के साथ अंतिम रिपोर्ट तैयार कर राज्य कार्यालय को भेजी जाएगी।
विधायक श्री साहू ने हितग्राहियों से सीधे संवाद किया
इसी क्रम मे ग्राम बोरतरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री साहू ने हितग्राहियों से सीधे संवाद कर उनके मकानों की स्थिति का अवलोकन किया और नवनिर्मित मकानों को देखकर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह प्राथमिकता है कि कोई भी परिवार पक्के मकान से वंचित न रहे। सर्वेक्षण के माध्यम से चिन्हित सभी पात्र परिवारों को योजना में शामिल किया जाएगा। विधायक जब हितग्राही कमला बाई जंघेल के घर पहुंचे, तो उनका परंपरागत रूप से स्वागत किया गया।
उन्होंने ‘आवास प्लस 2024 (2.0)’ मोबाइल एप के माध्यम से खुद सर्वेक्षण किया। कमला बाई ने भावुक होते हुए कहा कि बरसों से पक्के मकान का सपना अब साकार होता नजर आ रहा है। अन्य हितग्राही जन्त्रीन बाई यादव ने बताया कि बरसात के मौसम में कच्चे मकान में सांप के डर और मरम्मत के खर्च से वे परेशान रहती थीं। अब इस योजना से उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है।
विधायक श्री साहू ने ग्राम के अन्य हितग्राहियों—शीला यादव, जन्त्रीन बाई यादव, टिकेश्वरी निषाद, दुरपती बाई निषाद, रेवती बाई निषाद एवं अमरिका बाई यादव—के घरों का भी सर्वेक्षण किया।टिकेश्वरी निषाद ने बताया कि उनका परिवार मजदूरी पर निर्भर है, जिससे पक्का मकान बनाना संभव नहीं हो पा रहा था। उन्होंने सरकार और विधायक का आभार व्यक्त किया। बोरतरा पंचायत में पूर्व में आवास योजना के तहत 47 परिवारों को स्वीकृति दी गई थी, जिनमें से 32 मकानों का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत साजा उपाध्यक्ष नारद वर्मा, सरपंच सुखदेव साहू, जनपद सीईओ, तहसीलदार, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, आवास मित्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।