मुख्यमंत्री विष्णुदेव सहित मंत्री विधायक लगाए ठुमके
समारोह में पूर्व विधायक भी नजर आए
होली मिलन में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू भी रहे शामिल
रायपुर ( janchoupal 36)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने विधानसभा परिसर में आज मंत्रियों, विधायकों और विपक्ष के साथियों के साथ होली खेली। इस दौरान नेताओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था।यह एक ऐसा मौका था ,जब एक-दूसरे पर सियासी तीर चलाने की बजाए पक्ष-विपक्ष के तमाम सदस्य खुशी-खुशी एक साथ होली के रंग में रंगे नजर आ रहे थे।
इस अवसर पर केवल विधायक ही नहीं विधानसभा को न्यूज कवर करने वाले पत्रकारों के साथ विधानसभा अधिकारी कर्मचारी भी शामिल रहे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व पूर्व सी एम भूपेश बघेल एक साथ होली खेलते नजर आए। गिले शिकवे भुलके सब एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं दे रहे थे।पूर्व सीएम भपेश बघेल ने विधायक अजय चंद्राकर के साथ फाग गीत भी गाए।
जिसमें विधानसभा स्पीकर रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ,संसद बृजमोहन अग्रवाल,धरम लाल कौशिक, सुनील सोनी केदार कश्यप सहित सभी मंत्री विधायक शामिल रहे।
पहली बार विधानसभा पहुंचे विधायक बने,अनुज शर्मा ने मीडिया से कहा हमने सुना है विधानसभा में जबरदस्त होली मनाते है । यह हमारे लिए पहला अवसर है।विधानसभा में जबरदस्त होली मना रहे है उन्होंने उल्लास पूर्ण माहौल में एक प्रचलित छत्तीसगढ़िया गीत भी गाया “तोर होके आती अऊ मोर होगे जाती रेंगते रेंगते आंखी मार दिए ना”” का तय मोला मोहनी डार दिए गोंदा फूल ।
होली के रंग में सराबोर मंत्री विधायक छत्तीसगढ़ विधानसभा में होली मिलन समारोह
