35.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

ग्राम सण्डी(बेमेतरा) स्थित सिद्धि माता मंदिर और आसपास के इलाके में हो रहे बलि प्रथा से निरीह जानवरों की हत्या पर रोक लगवाने देवरबीजा में सर्व समाज की बैठक”

Must read

सरपंच मंदिर समिति शासन प्रशासन और पुलिस से सहयोग की गुहार

बेमेतरा 23/03/25

आज देवरबीजा में सिद्धि माता मंदिर के नाम पर आसपास चल रहे बलि प्रथा को बंद कराने के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कबीर पंथ के लोग,सिध्दि माता समिति संडी, सामाजिक संगठन,ग्राम सरपंच संडी तथा संडी से लगे सरहदी ग्रामों के सरपंच,शासन के लोग एवं पुलिस और ग्रामीण उपस्थित रहे।
सलधा सपाद लक्षेश्वर धाम के स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती महराज की अध्यक्षता मे ग्राम संडी में चल रहे निरीह पशुबलि के खिलाफ बैठक रखी गई।जिसमें उपस्थित सभी सदस्य और ग्रामीणों ने मंदिर और मंदिर के आसपास बलि रोकने की सहमति जाहिर की।जिसमें सभी सदस्यों द्वारा स्वयं के लेटर पैड में स्वलिखित स्वहस्ताक्षरित पत्र देने सहमति बनी।

आज की बैठक में स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी ने कहा कि यहां सिद्धी माता मंदिर में या आसपास पशुओं की बलि दी जा रही है ,जिससे चारों तरफ अव्यवस्था फैल रही है,जो धर्म_विरुद्ध कार्य भी है ।बलि प्रथा के आड़ में लोग यहां पंडाल लगाकर शराब की व्यवस्था कर रहे हैं, और यहां खूब शराब का सेवन किया जा रहा है। इस पर हम चाहते हैं प्रशासन उन लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई करें जो इस प्रकार के बलि प्रथा के आड़ में गलत कामों को बढ़ावा दे रहे हैं।
आज की बैठक में उपस्थित कबीर पंथ के लोगों ने कहा कि आज के समय में बलि प्रथा को बढ़ावा देना कोई अच्छी बात नहीं है । किसी भी धर्म में जीव हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया गया है,अतः प्रशासन से मांग करते हैं, कि इस प्रकार की बलि प्रथा पर रोक लगाने में सहयोग प्रदान करें और नियमानुसार बलि प्रथा पर चलने वाले लोगों के खिलाफ निरीही प्राणी हत्या के आरोप में केस दर्ज कर उन पर कार्रवाई करें।

आज की बैठक में मंदिर समिति,सभी उपस्थित सरपंच सण्डी सलधा,डंगनिया देवरबीजा सोढ़ शामिल है। बैठक मे कवर्धा न० पा०परिषद् जिला कबीरधाम के आदेश क्र 3229/ ज.क शा०/ 2015-16 का एक आदेश की कॉपी भी दिखाई गई जिसमें 30/01/2025 के तहत सार्वजनिक जगहो पर बलि प्रथा पर रोक लगाई गई है।यहां इसका अनुपालन हेतु निर्णय लिया गया।
आगे कहा गया आज के वैज्ञानिक युग में भी धर्म के आड़ में निरीह प्राणी का बलि देना उचित नहीं है,अतः उन ग्रामो पर जहाँ भी निजी या शासकीय भूमि पर बलि संबंधी कार्य किया जा रहा है,उनके उपर आर्थिक दंड तथा कार्यवाही ग्राम पंचायत द्वारा करने का निर्णय हुआ।
सभी ने एकमत से कहा इस प्रकार के बलि प्रथा के आड़ में अहाता जैसे पंडाल लगाकर लोग स्वार्थ सिद्ध कर रहे उस पर कार्यवाही करना शासन प्रशासन और पुलिस की जिम्मेदारी है।यहां किसी प्रकार के भविष्य में अराजकता न बढे इसलिए हम चाहते है, इसमें शासन प्रशासन हस्तक्षेप कर सहयोग करते हुए बलि प्रथा पर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई कर निरीह पशुओं की बलि पर रोक लगाए।
सभी ने कहा बैठक के निर्णय और सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर तहसीलदार एसडीएम और कलेक्टर को पत्र सौंप कर कार्रवाई का इंतजार करेंगे।
आज की बैठक में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की,तहसीलदार जयंत कुमार पटले सेवाराम सरपंच सण्डी रामकुमार अध्यक्ष सण्डी,लेख मणि पांडेय प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज जितेंद्र शुक्ला जिला अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज बेमेतरा मोहित राम,रोमन पाण्डेय,हेमलाल देवांगन सरपंच देवर बीजा, सियाराम सरपंच सलधा, गणेश साहू सरपंच डगनिया सुशील कुमार साहू ग्राम सोढ,डोमार दास परपोड़ा,वेद कुमार साहू,बिल्लू दास ,संतु किशन साहू अजय और चौहान सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं पत्रकार साथी बेमेतरा और पुलिस उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article