विधायक दीपेश साहू ने दी बधाई एवं शुभकामनाएँ
बेमेतरा।
जिला पंचायत बेमेतरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबु वर्मा के निर्वाचित होने पर विधायक कार्यलय मे आरती उतारकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया l तत्पश्चात विधायक दीपेश साहू ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों जनप्रतिनिधि अपने कार्यकाल में जिले के विकास को गति देने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने कहा कि ये जीत हमारे क्षेत्र की जनता की जीत है ये जीत क्षेत्र के युवा किसान और नारी शक्ति की जीत है l
विधायक साहू ने कहा की जनता ने जिस विश्वास के साथ इन जनप्रतिनिधियों को चुना है, वे निश्चित रूप से उस पर खरे उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद अब जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में ठोस कार्य किए जाएंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और कृषि सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए जिला पंचायत की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी।उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने और ग्रामीण विकास को मजबूती देने के लिए जिला पंचायत का सशक्त नेतृत्व आवश्यक है। उन्होंने आशा जताई कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू, नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना तिवारी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत खुशबु वर्मा, सर्व हिन्दू सनातन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, महेश साहू ,हर्षवर्धन तिवारी ,बलराम पटेल ,नरेंद्र वर्मा ,रेवा राम निषाद, पार्षद पंचू साहू ,गौरव साहू, आकिब मलकानी , विकास तम्बोली, युगल देवांगन ,राजेश दीवान, प्रमोद साहू सरपंच ,नरेश साहू ,विकाश घरडे ,अजय मिश्रा , दीनानाथ साहू, उमेश्वरी साहू, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।