25.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

खबर जनचौपाल 36 03/04/2025

Must read

लालू प्रसाद की तस्वीर अचानक से खराब हो गई थी
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। लालू यादव को हाल ही में पटना के अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी हालत में सुधार हुआ था।राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को बुधवार को इलाज के लिए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि 76 वर्षीय नेता को एम्स के हृदय रोग विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व वाले ‘कार्डियो-न्यूरो सेंटर’ की ‘कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट’ में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों की एक टीम लालू यादव की स्थिति पर नजर रख रही है। कुछ समय के लिए पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उन्हें रात करीब नौ बजकर 35 मिनट पर इलाज के लिए यहां स्थित एम्स लाया गया। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उनके बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं, जिनका उन्हें दिल्ली में ऑपरेशन के जरिए उपचार होने की उम्मीद है।आज छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्षों से संवाद करेंगे राहुल गांधी;
कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की पावर बढ़ाने की तैयारी।

बैठक के बाद होंगे बड़े बदलाव
कांग्रेस अब संगठन को नए तरीके से मजबूत करने की रणनीति बना रही है। लगातार चुनावी हार के बाद पार्टी जिलास्तर तक अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है।
दिल्ली के इंदिरा भवन में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्षों से संवाद करेंगे। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे।

निश्चलानंद सरस्वती ने कहा नशा जुआ सट्टा शराब के बिना सरकार की स्थिति दयनीय

गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने रायपुर के सुदर्शन आश्रम में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा,
नशा सट्टा के बिना राजनेताओं की स्थिति दयनीय हो जाएगी ।नक्सलवाद पर कहा यदि नेता अपना हाथ खींच ले तो नक्सलवाद खत्म हो जाएगा । निश्चलानंद सरस्वती ने शराब दुकानों के बारे में कहा कि नशा सट्टा नहीं होने पर राजनेताओं की स्थिति दयनीय हो जाएगी।

नक्सलवाद पर उन्होंने कहा कि यदि पक्ष विपक्ष के नेता अपना हाथ खींच ले तो यह समस्या समाप्त हो जाएगी वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सूझबूझ वाले हैं, और सोच समझकर कदम उठाते हैं ।



- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article