दुर्ग/भिलाई
सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम चार इनोवा गाड़ियों में पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर पहुंची और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की।
आज सुबह से ईडी की टीम बड़ी कार्यवाही करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर दबिश दी है।जांच पड़ताल जारी है सबूतों के आधार पर कार्यवाही हो रही है।टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान तैनात है।
पूर्व मुख्यमंत्री के निवास में ईडी के अधिकारी घर में मिले वाहनों के चाबी के गुच्छे को लेकर बाहर निकले।
बाहर खड़े पूर्व मुख्यमंत्री के वाहन सहित अन्य वाहनों की भी जांच की गई।
कोयला घोटाला महादेव सट्टा घोटाला शराब घोटालों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिप्त होने के आरोप है
आज ईडी की टीम सुबह 7 बजे से चार इनोवा वाहनों में भूपेश बघेल के घर पहुंचे।पदुमनगर दुर्ग निवास के अंदर ईडी की कार्यवाही जारी है ।बाहर भूपेश बघेल समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।भूपेश बघेल और उसके परिवार से पूछताछ जारी है उसके पुत्र चैतन्य बघेल से भी पूछताछ की जा रही है।
कांग्रेस का आरोप है कार्यवाही भाजपा सरकार द्वारा भूपेश बघेल की आवाज दबाने की कोशिश है।
भिलाई में बघेल के निवास पर ईडी की कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ जवानों के साथ कांग्रेसियों का विवाद भी हुआ। मीडिया कर्मियों को कवरेज से रोके जाने पर कांग्रेसियों ने हंगामा किया। कुछ देर में ही माहौल शांत हो गया।
ईडी ने पहले कहा था कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के कारण राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों में 2100 करोड़ रुपये से अधिक की रकम गई। इस मामले में राज्य सरकार के नौकरशाहों और व्यापारियों सहित कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छत्तीसगढ़ में 15 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। इनमें कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भिलाई स्थित आवास भी शामिल है।
अब तक की जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित पदुमनगर निवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई राज्य में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में की गई है।
इसके अलावा, बिल्डर मनोज राजपूत, अजय चौहान, सहेली ज्वेलर्स के संदीप सिंह, होटल कैमलिन और दो राइस वेयर हाउस पर भी ईडी की टीमें पहुंचकर जांच कर रही है।