34.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

भारतीय पत्रकार महासंघ ने मनाया हिन्दू नव_वर्ष ईद_मिलन समारोह, वैदिक ग्रुप की एमडी सैय्यद सलमा ने किया सभी अतिथियों का सम्मान

Must read

भारतीय पत्रकार महासंघ, रायपुर (छ.ग.) आयोजक वैदिक ग्रुप के तत्वावधान में आज दिनांक 08 अप्रैल 2025 को वृन्दावन हाल, रायपुर में आयोजित हिन्दू नववर्ष एवं ईद मिलन समारोह में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक पुरंदर मिश्रा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद सलमा ने संस्था,अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान को उनके द्वारा वर्षों से किये जा रहे जनहित एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में योगदान देने तथा उल्लेखनीय कार्यों के लिए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष बृजेश चौबे रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव संदीप पुराणिक आज की जनधारा के स्थानीय संपादक विवेक,मिश्रा ,साजिद, शकील, सुधीर, आजाद तंबोली पीसीरथ,अब्दुल हमीद (दैनिक लोककिरण ),आबिद मेमन, सहित सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे ।

सम्मान समारोह में सबसे पहला सम्मान अरशद खान को समाज सेवा के लिए दिया गया।दूसरा सम्मान सैय्यद रजा को समाज सेवा के लिए दिया गया।सम्मान पाने वाले फिरोज खान मुतवल्ली जनता कालोनी मस्जिद गुढियारी बब्बू अली साहब मुतवल्ली कुंद्रा पारा गुढियारी हाजी शेख इस्माइल गफूर मौदहा पारा मस्जिद को दिया गया।भिलाई से अनीता वर्मा निधि चंद्राकर अध्यक्ष उड़ान आत्मनिर्भर जमाते इस्लामी से मोहम्मद उबैद मोहम्मद तनवीर तन्नू भाई को भी इनाम से नवाजा गया ।महिला समूह के लिए आशा शर्मा को सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वैदिक ग्रुप की एमडी सैय्यद सलमा ने सभी का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा सभी त्योहार आपसी भाईचारा की सीख देता है और हमें इसे मिलकर एक होकर सबके सुख-दुख बाटकर ऐसे पवित्र त्योहार को मनाना चाहिए हमारे छत्तीसगढ़ की भाईचारा हमेशा ऐसे ही कायम रहे ।वैदिक ग्रुप का हमेशा यह प्रयास रहा है कि हम सभी के बीच जाकर उनके सुख-दुख को बाटकर उनकी खुशियों में शामिल होकर उनके साथ हर त्यौहार को मनाया जाए चाहे वह किसी भी जाति धर्म समुदाय के क्यों ना हो आज हमें शिक्षा रोजगार के साथ-साथ हर वक्त पर हर किसी की मदद करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि मो. सज्जाद खान ने हर धर्म- हर कौम को मानवता के एक सूत्र में बांध कर मानव सेवा कर, कौमी एकता, भाईचारा कायम कर समाज में सामाजिक सद्भाव पैदा किया है। साथ ही मो. सज्जाद खान अपनी संस्था के माध्यम से विगत 28 वर्षों से निःस्वार्थ समाज सेवा के क्षेत्र में अपने दायित्वों को निर्वाह कर जीवन को मानव सेवा के लिए समर्पित करते हुए जनहित एवं सामाजिक कार्य करते हुए आ रहे हैं, जिसमें भूखों की भूख मिटाने के लिए निशुल्क भोजन सेवा, गरीब निर्धनों को कपड़ा, बीमारों के इलाज, गरीब बच्चियों के विवाह में मदद इत्यादि शामिल हैं।
इस सम्मान के लिए संस्थापक, मो.सज्जाद खान ने धन्यवाद करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है यदि कोई भी संस्था सामाजिक सद्भाव, भाईचारा से देश और समाज कल्याण के क्षेत्र में लगातार कार्य करती हैं, तो ऐसे सामाजिक संस्थाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले लोगों की हौसला अफजाई हो सके और आने वाले दिनों के लिए और भी बेहतर दीन दुखियों,जरूरतमंदो, देश और समाज के लिए कार्य कर सके।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक,मो. सज्जाद खान के साथ जुबैर खान,राजेंद्र शर्मा, अरहम खान एवं वरिष्ठ पत्रकार गण उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article