सीएम ने दी बधाईटीम इंडिया की जीत पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बधाई दी है। सीएम साय ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए कहा- मेरा भारत महान, दुबई में मार लिया मैदान, जय हो-जय हो हिंदुस्तान। चैंपियंस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. दुबई में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता. मैच जीतने के बाद विराट कोहली का एक बड़ा बयान सामने आया है.
कोहली ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को बैक करना जरूरी होता है. उनके अनुभव के बदौलत ही बड़े टूर्नामेंट जीते जाते हैं. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में भी ऐसा ही देखने को मिला है. साथ ही 36 साल के कोहली ने कहा कि वो इस स्टेज पर आकर क्रिकेट को सिर्फ एंजॉय करते हैं.