35.1 C
Raipur
Monday, March 17, 2025

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला बेमेतरा द्वारा होली मिलन समारोह :_ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी,नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा रहे

Must read


बेमेतरा:_दीपक पाण्डेय


होली मिलन समारोह आनंद और उल्लास के माहौल में एक गरिमामय आयोजन बेमेतरा जिला पत्रकार संघ द्वारा किया गया।आज 16 मार्च का होली मिलन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला बेमेतरा द्वारा स्थानीय बेसिक स्कूल मैदान गांधी भवन में आयोजित था।आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति कल्पना योगेश तिवारी नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा शामिल थे।
अतिथियों ने आयोजन से हर्षित होकर संबोधित करते कहा आज जो बेमेतरा जिला पत्रकार संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है बहुत ही लाजवाब और अच्छा है ।जिसे शत प्रतिशत सफल कहा जा सकता है।उक्त समारोह के लिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा आप सभी के सहयोग से यह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन अच्छे तरीके से संपन्न हो रहा है बहुत प्रशंसनीय है।आप लोगों के अनंत शुभकामनाओं का ही प्रतिफल है कि आज के कार्यक्रम को सफलता मिली।होली मिलन समारोह सफलता की दिशा में उठाया गया आप लोगों का यह कदम सराहनीय है।मंच में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि आज तक हम लोग 30 से 40 होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं, पर आज जितना आनंद और उल्लास दिखा ,इतना आनंद किसी और कार्यक्रम में नहीं आया था।

पत्रकार संघ के सदस्यों ने उक्त उद्गार पर कृतज्ञता प्रकट करते कहा कि अतिथियों का यह उद्बोधन हमारे लिए बहुत मायने रखता है ।

श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ने कहा होली का पर्व वैश्विक और विशाल पर्व है।हमारे देश के प्रमुख त्यौहारों में से होली पर्व का बहुत महत्व है।इस दिन पुलिस वालो की पूरी ड्यूटी होती है जिस कारण उनका होली अगले दिन होता है। हमें जनता और पुलिस दोनों के साथ होली खेलने का अवसर प्राप्त होता है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष सुजीत शर्मा ने कहा होली का पर्व आपसी मिलन और एकता का पर्व है।होली का पर्व रंगों का पर्व है ,आनंद उल्लास का पर्व है जहां छोटे बड़े का भाव नहीं होता।


आज के होली मिलन कार्यक्रम में रंगारंग व्यवस्था की गई थी रंग गुलाल होली की टोपी सहित नगाड़े की धुन और थाप ।इस रंग गुलाल और आनंद के पर्व में जबरदस्त नगाड़े की थाप पर सभी अतिथियों ने जमकर डांस भी किए।उनको तो ये महसूस हुआ ही नहीं कि वे अन्यत्र है उन्हें अपने ही घर के कार्यक्रम में शामिल होने का आभास हुआ।उन्होंने होली के रंगीन संगीतमय माहौल में फाग गीत भी गाए और होली के आनंद का पूरा इंजॉय लुत्फ उठाए।समारोह में जिले के पत्रकार बंधु सहित नगर पार्षद और गणमान्य जनता शामिल रहे।

समारोह के समापन में पत्रकार संघ महासचिव संजय दुबे ने सभी का आभार जताया ,और कहा जो जो सदस्य आए हैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद जो सदस्य नहीं आ पाये हैं उनकी मजबूरी हम समझ सकते हैं। हम निवेदन करते है कि आने वाले समय में पत्रकार होली मिलन समारोह में अपनी उपस्थिति अवश्य प्रदान करेंगे।सभी पत्रकार सदस्यों की उपस्थिति से हमारे संगठन को और मजबूती मिलेगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article