25.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

नगर पालिका परिषद बेमेतरा में विजय सिन्हा की अध्यक्षता में प्रेसिडेंट-इन-काऊंसिल की प्रथम बैठक

Must read


( जनचौपाल36 दीपक पाण्डेय)

जलसंकट को देखते हुए नगर पालिका द्वारा मई माह तक भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र पर रोक

अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सभापति द्वारा नगर को चौमुखी विकास देने 40 बिंदुओ पर बैठक में प्रस्ताव रखा गया। नगर के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा निर्णय कर सभी प्रस्ताव पारित किया गया।

बेमेतरा विधायक दीपेश साहू द्वारा भी नगर विकास के लिए विधायक निधि मद से सहयोग किया जाएगा।

नगर पालिका ठेकेदारों को कार्य पूर्ण करने 7 दिन का समय दिया गया अन्यथा कार्य निरस्त किया जाएगा

बेमेतरा:_28/03/2025

नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद बेमेतरा में प्रेसिडेंट इन काउंसिल की प्रथम बैठक आहूत की गई । जिसमें प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, सभापति और काउंसिल सदस्य राजकुमार खांडे ,पंचू साहू ,विकास कुमार तंबोली, सुश्री नीतू कोठारी, गौरव साहू और आकिब मलकानी उपस्थित रहे।
आज की बैठक में नगर विकास की चर्चा ज्यादा रखी गई और समस्या पर ध्यान देकर कुछ नए योजनाओं को लेकर निर्णय लिया गया।जिसमें मां भद्रकाली महोत्सव मनाने का प्रस्ताव शासन को मंजूरी के लिए भेजने का है ।गौ माता संरक्षण और संवर्धन के लिए गायों के रहने की जगह और चारा पानी के साथ स्थान देकर व्यवस्थित करने। जहां-जहां पालिका को शासन द्वारा जमीन आवंटन हुआ है ,वहां वहां ईडब्ल्यूएस मकान का निर्माण और वार्ड नंबर 13 सिंघोरी में होलसेल मार्केट ढाई एकड़ में बनाने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाया गया।

पूरे पालिका परिक्षेत्र में जल बचाओ कल बचाओ पर फोकस
बैठक में मुख्य रूप से नगर में जल संकट ,जल की समस्या को लेकर गंभीर चर्चा की गई जिसके लिए जल संरक्षण हेतु वाटर हार्वेस्टिंग एसटीपी निर्माण और जल संकट से निपटने दो बड़ी टंकियां का निर्माण जिसकी क्षमता 5 लाख लीटर के लगभग होगी ,उसके निर्माण कार्य का प्रस्ताव लाया गया, जिसे सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने प्रस्ताव को पारित कर दिया। बैठक में अमृत मिशन 2.0 योजना की स्वीकृति के लिए चर्चा रखी गई और उस पर निर्णय लिया गया ।
आज के बैठक प्रस्ताव में प्रमुख रूप से शहर के अंदर तीन यात्री प्रतीक्षालय को पिंक महिला यात्री प्रतीक्षालय के रूप में लाने मरम्मत कार्य करवाने कार्य योजना लाई गई।
आज की बैठक में विधायक निधि मद द्वारा भी नगर विकास को दिशा मिलेगी जिसके तहत तहसील कार्यालय जयस्तंभ चौक के पास चबूतरा निर्माण ,भद्रकाली तालाब पार में चबूतरा, स्लैब कार्य ,शेड निर्माण।

विधायक निधि से ही नगर के विभिन्न वार्डों में चबूतरा,मंच,
सामुदायिक भवन और सीसी रोड ,नाली मरम्मत कार्य का प्रस्ताव रखा गया विधायक निधि मद से ही मोहभट्ठा में शीतला मंदिर के पास एक अतिरिक्त कक्ष और दो पानी टैंकर क्रय हेतु निर्णय लिया गया।

वार्ड नंबर 3 के गली में सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य कराए जाने के संबंध में चर्चा निर्णय लिया गया।

14वें और 15वें वित अंतर्गत अप्रारंभ कार्य को निरस्त किए जाने की संबंध में चर्चा निर्णय लिया गया ।नगर विकास के लिए वार्ड क्रमांक 16 गौरव पथ रोड नयापारा में गार्डन का जीर्णोद्धार ,शहर के पांच स्थानों में प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्क लाइट की व्यवस्था की जाएगी।
बेसिक स्कूल मैदान में वीआईपी वेटिंग कक्ष निर्माण और मॉडल शौचालय निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया।
कार्यालय नगर पालिका भवन का मरम्मत और उन्नयन कार्य कराए जाने की भी चर्चा और निर्णय लिया गया ।

नवागढ़ चौक और कोबिया चौक में शौचालय निर्माण करने का निर्णय पास हुआ सभी मुक्तिधामों में शौचालय निर्माण करना है इस पर चर्चा और प्रस्ताव पास करते हुए बैठक समाप्त की गई आज के बैठक सीएमओ नगर पालिका कोमल ठाकुर के साथ नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article