जिला इकाई सहकार भारती दंतेवाड़ा के कार्यकारिणी की बैठक,प्रदेश पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह के उपस्थिति में दिनांक 31 मार्च 2025 को स्थान मॉडल स्कूल ग्राम पंचायत बालूद में सम्पन्न हुई।
बैठक का उद्देश्य:_
दंतेवाड़ा जिले के बेरोजगार युवा- युवतियों को जोड़कर जिले के अंदर सहकारी समिति बनाकर शासन-प्रशासन की योजनाओ को, समिति के माध्यम से, बस्तर के विभिन्न वनोपज कार्य जैसे -इमली, महुआ, टोरा ,अमचूर, चिरौंजी, कोदो, कुटकी, बाजरा ,झाड़ू आदि पर कैसे व्यापार के माध्यम से बाहर निर्यात कर ज्यादा लाभ कमाया जा सकता है ।
इस पर सत्येंद्र जी के माध्यम से सहकार भारती के कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई ,उनके मार्गदर्शन से आने वाले समय में निश्चित ही हमारे सहकार भारती के सहकारी समितियों को लाभ मिलेगा।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख किशोर कुमार साहू,बस्तर संभाग सहकार भारती छत्तीसगढ़ ,जिलाध्यक्ष गणेश यादव सहकार भारती छत्तीसगढ़ जिला दंतेवाड़ा,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती भारती राय, जिला महामंत्री बीरबल सिंह ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा साहू ,सह महिला प्रमुख कु. संतोषी चालकी , आयूष प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख पतिराम नाग और योगेश रॉय सहित सहकार भारती के कार्यकर्ता उपस्थित थे।