पुलिस जांच में गोवा पौवा शराब की स्टीगर का बंडल बरामद
डोंगरगढ़ :_ डोंगरगढ़ पुलिस ने सूचना आधार पर बड़ी कार्रवाई करते सोनू नेताम के फार्म हाउस से 27 लाख से ज्यादा की शराब जब्त की है। बेसमेंट से खाली शीशियां, स्टीकर बरामद किया गया, आरोपी मप्र की शराब पर छत्तीसगढ़ का लेबल लगाकर बेचता था ।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के पुलिस ने 27.32 लाख रुपए की 432 पेटी अवैध शराब छापा मार कर पकड़ी है ।आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम अपने फार्म हाउस में शराब रखता था।
एसपी ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर एसपी मोहित गर्ग राजनांदगांव ने कहा कि सोनू नेताम अपने ग्राम करवारी फार्म हाउस में एक मकान बना रखा था। जिसमें दो कमरे पर भारी मात्रा में शराब पेटियों की छल्ली डम्प कर रखा था। मकान के नीचे तल_घर बनाया हुआ था, जिसमें खाली शीशी एवम् छत्तीसगढ़ गोआ का स्टीगर बरामद किया गया। एस पी ने बताया सोनू नेताम आदतन अपराधी है। पहले भी आबकारी मामले में कई बार जेल जा चुका है। आरोपी अपने फॉर्म हाउस में चारों ओर सी सी टी वी, वाईफाई लगा कर निगरानी करता था ,फार्म हाऊस में सी सी टी वी लगे होने के कारण आरोपी सोनू नेताम जगह से फरार होने में कामयाब हो गया। जल्द ही आरोपी को भी हिरासत में लिया जाएगा।
फॉर्म हाऊस में 27 लाख से ज्यादा की शराब जमा कर रखा था
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में पुलिस ने 27 लाख रुपये की शराब जब्त की है। डोंगरगढ़ से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम करवारी मे कुल 3888 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित शराब का भंडारण पकड़ाया है। जिसकी कुल कीमत 2732670रु बताया जा रहा है।
सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम करवारी स्थित रोहित उर्फ सोनू नेताम थाना चौक डोंगरगढ़ निवासी के फार्म हाउस पर भारी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मित शराब अवैध रूप से डंप किया रखा है। उस शराब को खाली शीशी में डालकर छत्तीसगढ़ का लेवल व सील लगाकर अवैध रूप से विक्रय करने के नियत से अपने फार्म हाउस में भारी तादाद में शराब जमा कर रखा है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस एक टीम गठित कर की कार्रवाई
डोंगरगढ़ पुलिस अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम का गठित कर ग्राम करवारी स्थित रोहित उर्फ सोनू नेताम के फार्म हाउस में पहुंचकर रेड मारी।जहां दो कमरों में भारी मात्रा में शराब रखी गई थी। रोहित उर्फ सोनू नेताम के फार्म हाउस को चेक करने पर मकान अंदर स्थित दोनों कमरे में भारी मात्रा में दारू पेटी की छल्ली रखा हुआ था। मकान के अंदर तलघर भी बना हुआ था उस तल घर में खाली शीशी जिसमें किसी प्रकार का कोई स्टिकर नहीं लगा था एवं छत्तीसगढ़ आबकारी की गोवा व्हिस्की का स्टीकर 180 ml वाली शीशी में लगाने वाली एक बंडल स्टीगर रोल रखा हुआ मिला। जिसे देखकर यह प्रतीत होता है कि दिगर राज्य की शराब को लाकर खाली शीशी में छत्तीसगढ़ का लेवल और सील लगाकर अवैध रूप से बेचने का काम आरोपी किया करता था।