25.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक

Must read

बेमेतरा जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक

जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए सभी सदस्यों और अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से अनुरोध किया कि बैठक में लिए गए निर्णयों को समयबद्ध रूप से क्रियान्वित किया जाए और नियमित अंतराल पर प्रगति की समीक्षा की जाए।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष खुशबू गोविंद वर्मा ने भी सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि जिला पंचायत विकास योजनाओं को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग देगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत के सभागार में बुलाई गई थी।बैठक  में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू गोविंद वर्मा, जिला पंचायत सीईओं श्री टेकचंद अग्रवाल सहित जिला पंचायत के सभी सदस्य एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे। जिले के विकास कार्यों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक की शुरुआत में वर्ष 2025-26 के लिए डीपीडीपी (वार्षिक कार्ययोजना) निर्माण पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
सदस्यों ने विकास योजनाओं की प्राथमिकताओं और वित्तीय प्रबंधन के संबंध में अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
पंचायत सम्मिलन में हुए व्यय की कार्याेत्तर स्वीकृति तथा जिला पंचायत सदस्यों के प्रथम सम्मिलन में हुए व्यय की स्वीकृति के प्रस्ताव पारित किए गए। इन स्वीकृतियों से पंचायत स्तरीय कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
आसन्न जल संकट पर जरूरतमंद क्षेत्रों पानी टैंकर शहरी क्षेत्रों में वाटर हार्वेस्टिंग और गांवों में जल संरक्षण के अभियान पर जोर दिया गया।

जिले में पानी की समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न उपायों पर गहन चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि जरूरतमंद क्षेत्रों में पानी की तत्काल आपूर्ति के लिए पानी टैंकर भेजे जाएंगे। साथ ही समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वर्षा जल संरक्षण के तरीकों से अवगत कराया जाएगा।

कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा

अमलडीहा क्षेत्र में निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने पर सदस्यों ने असंतोष व्यक्त किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा, ताकि भविष्य में विकास कार्यों में देरी न हो। संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए कि वे जल्द से जल्द इन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में सदस्यों ने कहा मरम्मत योग्य आंगनबाड़ियों की मरम्मत  कराया जाय । आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण स्थान हैं, अतः उनकी स्थिति सुधारने के लिए तात्कालिक कदम उठाने चाहिए।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ आंगनबाड़ियों में मरम्मत हो रही है। जिन आंगनबाड़ियों में मरम्मत की आवश्यकता है, निरीक्षण करा कर जल्द  कराया जाएगा।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव रखे और भविष्य की रणनीतियों पर सामूहिक रूप से सहमति व्यक्त की।अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिले के विकास व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए सभी को मिलकर बेहतर प्रयास करने होंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article