25.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

बेमेतरा में डिप्टी CM अरुण साव ने 171 नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद,कन्यादान राशि 35 हज़ार रुपये का चेक भेंट किया,,,”

Must read

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज बेमेतरा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शामिल हुए,जहां 171 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।उप मुख्यमंत्री श्री साव साथ में मंत्री दयाल दास बघेल और सांसद दुर्ग विजय बघेल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया साथ ही सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामना भी दी ।

बेमेतरा 29 मार्च 2025/- कन्या का विवाह एक पवित्र संयोग कहा जाता है ।आज शनिवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 171 गरीब परिवारों के बेटा-बेटियां विवाह बंधन में बंधे। इन परिवारों के 171 वर-वधू एक ही मंडप में विवाह बंधन में बंधे और सुखमय जीवन जीने और बाल विवाह नहीं करने कराने की भी शपथ ली ।

  • भव्य समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया साथ ही सुखी दाम्पत्य की शुभकामना भी दी | इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत कन्यादान राशि 35 हज़ार रुपये का चेक, विवाह की तस्वीर व उपहार भेंट किए। उन्होंने कहा कि विवाह जीवन का एक पवित्र बंधन है. पति-पत्नी का संबंध दुनिया का सबसे विश्वसनीय संबंध होता है। सुख-दुख में वे एक-दूसरे का कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाते है। चाहे सामाजिक दायित्व का मामला हो या पारिवारिक मसला वो हर परिस्थति में खरे उतरते हैं।

  • विवाह का आयोजन ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के कंतेली इंडोर स्टेडियम में किया गया ।पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बारात निकली,बारात टाउन हॉल से रवाना होकर इंडोर स्टेडियम पहुंची ,जहां सभी वर-वधू एक ही मंडप में विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। विवाह संस्कार विधिवत रूप से पुरोहितों द्वारा संपन्न कराया गया ,जिसमें हिंदू विवाह परंपराओं का पूरी तरह पालन किया गया ।कलेक्टर रणबीर शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया ।
  • कलेक्टर ने स्वागत भाषण में छत्तीसगढ़ के विवाह संबंधी रीत-रिवाज बताए

  • उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत का काम किया । आज गरीब परिवार की 171 बेटियों का कँटेली स्टेडियम में विवाह हो रहा है । स्टेडियम और उपस्थितजन इसका प्रमाण है, 342 परिवार आज एक हो रहे हैं एक साथ 342 परिवार आपस में उनके संबंध आज बने हैं | i उन्होंने सभी मेहमानों को भी बहुत बधाई दी | साथ ही जिला प्रशासन की टीम को महिला बाल विकास विभाग की टीम को भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद ।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खाद्य मंत्री श्री दयाल दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है । इसमें वधू को गृहस्थी शुरू करने के लिए सरकार हर जोड़े को विवाह सहायता के रूप में निश्चित राशि भी प्रदान करती है, पहले यह राशि 25000 रुपये थी जिसे बढ़ाकर 50000 रुपये किया गया है । जिससे उन्हें अपने नए जीवन की शुरुआत करने में मदद मिलती है।

    विशिष्ट अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद सांसद विजय बघेल ने अपने आशीर्वचन में कहा कि भारतीय संस्कृति में विवाह महत्वपूर्ण संस्कार है। इसमें सिर्फ दो जोड़े ही एक बंधन में नहीं बनते हैं बल्कि विवाह के साथ दो परिवार का मिलन होता है और जिंदगी की नई शुरुआत होती है. बेमेतरा में आज का यह क्षण, हम सबके लिए ऐतिहासिक क्षण है

कार्यक्रम को विधायक दीपेश साहू और विधायक ईश्वर साहू ने भी संबोधित किया।

  • जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष विजय सिन्हा,जनपद पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष श्रीमती हेमा दिवाकर,भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू,ओमप्रकाश जोशी, राजेन्द्र शर्मा समेत कई अन्य जन प्रतिनिधि ,गणमान्य जन इस समारोह में नवदंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article