35.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

सहायक आयुक्त एवं सहायक पंजीयन सहकारी संस्थाएं-सहकार भारती जिला इकाई दंतेवाड़ा के द्वारा परिचय एवं जानकारी हेतु सौजन्य मुलाकात।

Must read


दंतेवाड़ा – जिला सहकार भारती दंतेवाड़ा के पदाधिकारियों ने आज सहायक आयुक्त एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं दंतेवाड़ा के पदाधिकारी श्रीमान सुनील बघेल एवं श्री मनमोहन शोरी जी से परिचय एवं सहकारी समिति के पंजीयन के संबंध में जानकारी व मार्गदर्शन हेतु सौजन्य मुलाकात की गई सहकारिता व सहकारी समिति बनाने एवं

सहकार भारती के कार्यों में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन
श्री सुनील बघेल जी सहायक पंजीयक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि केंद्र सरकार की योजना अनुसार जिला के प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक सहकारी समिति बनाना अनिवार्य है और प्रत्येक सहकारी समिति के द्वारा सरकार की योजनाओं को ग्राम पंचायत तक सहकारी समिति के माध्यम से संचालन कर सहकारी समिति के प्रत्येक सदस्य को रोजगार के अवसर प्राप्त हो, इसी तरह मनमोहन सिंह पंजीयक अधिकारी के द्वारा हर संभव जिला सहकार भारती एवं हमारे संस्थाएं द्वारा मिलजुल कर कार्य करने का आश्वासन मिला।
इस दौरान संगठन प्रमुख किशोर कुमार साहू ,बस्तर संभाग सहकार भारती छत्तीसगढ़ ,जिलाध्यक्ष गणेश यादव सहकार भारती छत्तीसगढ़ जिला दंतेवाड़ा,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती भारती राय,जिला महामंत्री बीरबल सिंह ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमति सुभद्रा साहू ,सह महिला प्रमुख कु. संतोषी चालकी , आयूष प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पतिराम नाग जिला के पधाधिकारीगण सीबोराम नाग मधुसूदन जी, मंगल राम नाग , जैतूराम व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article