34.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

शराब में बाय वन गेट वन” वित्तीय वर्ष समाप्ति पर_” ऑफर यूपी आबकारी विभाग, खरीदारों की लगी लंबी लाइन””

Must read

(UP Liquor Free News)
यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी है।अब यहां पर’बाय वन गेट वन फ्री’ शराब की बोतलें मिल रही है।यह ऑफर यूपी आबकारी विभाग के वित्तीय वर्ष की समाप्त होने की वजह से लागू है। बता दें कि 31 मार्च को एक्साइज डिपार्टमेंट का वार्षिक लाइसेंस की अवधि समाप्त हो जाएगा।

विशेष ऑफर पर नजर

गौतम बुद्ध नगर में शराब पर बाई वन गेट वन फ्री ऑफर.
31 मार्च तक चुनिंदा दुकानों पर ऑफर उपलब्ध.

भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात.

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी है। अब यहां पर ‘बाय वन गेट वन फ्री’ शराब की बोतलें मिल रही हैं। यह ऑफर उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के वित्तीय वर्ष की समाप्त होने से पहले दिया जा रहा है। दिल्ली की तरह नोएडा में भी इस ऑफर को देखते हुए शराब की दुकानों में भारी भीड़ नजर आ रही है।लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियों और बाइकों से पहुंच कर पेटियों में शराब खरीद रहे हैं।ग्राहक आने वाले दिनों के लिए स्टॉक जमा कर रहे हैं।
नोएडा की चुनिंदा दुकानों में ऑफर
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मीडिया सूत्रों को बताया, कि यह ऑफर 31 मार्च तक लागू रहेगा।यह वार्षिक लाइसेंस अवधि खत्म होने से पहले बच्चे हुए स्टॉक को खत्म करने की रणनीति का एक अहम हिस्सा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article