34.1 C
Raipur
Thursday, March 13, 2025

अतिक्रमण के खिलाफ छत्तीसगढ़ में बुलडोजर कार्यवाही ,,बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जों को हटाया गया

Must read

अतिक्रमण के खिलाफ एक तत्कालिक घटना आपके सामने है।
धमतरी: सोमवार को धमतरी नगर निगम का बुलडोजर एक बार फिर अवैध कब्जों पर दौड़ा. सड़कों के किनारे लगातार हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम ने कार्रवाई की. बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जों को हटाया गया। नगर निगम की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने भारी हंगामा भी किया. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।
नगर निगम ने विंध्यवासिनी मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की।कई दुकानों और फुटपाथ पर लगाई गई दुकानों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. बता दें कि नगर निगम ने एक सप्ताह पहले दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया था कि वे सड़क पर टीन लगाकर दुकानें न चलाएं और सामान हटाएं। लेकिन दुकानदारों ने इस निर्देश को नजरअंदाज कर दिया।
अवैध कब्जा हटाने दुकानदारों और नगर निगम में बहस भी हुई
जब नगर निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची, तो दुकानदारों और अधिकारियों के बीच काफी बहस हुई। अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया था. गौरतलब है कि हर बार नगर निगम केवल नोटिस देकर रस्म अदायगी करती थी,, लेकिन अब इसके खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया गया है।
नगर निगम की टीम ने शहर के विंध्यवासिनी मंदिर से नहर नाका चौक तक अतिक्रमण पर कार्रवाई की।कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात की गई थी।नगर निगम का कहना था कि दुकान के सामने अतिक्रमण कर रोड तक शेड और भट्ठा बना दिया गया था।जिसपर निगम ने बुलडोजर चलाया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ महिलाएं शेड पर भी चढ़ गईं जिनको बाद में उतारा गया। नगर निगम के एक्शन के खिलाफ पूर्व पार्षदों ने विरोध भी किया।
अतिक्रमण से रोड पर चलने वालों को काफी परेशानी होती है।अतिक्रमण करने वाले 20 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किया गया था, कुछ लोगों ने समय की मोहलत मांगी है कुछ लोग खुद से अतिक्रमण का हिस्सा खुद से निकाल रहे हैं 

उपायुक्त, नगर निगम अधिकारियों का कहना था कि अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए नोटिस दिए गए थे लेकिन हटाया नहीं गया । कार्रवाई के दौरान निगम की ओर से आरआई, एआरआई सहित महिला स्टाफ मौजूद रहा।
विरोध को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी के साथ कोतवाली स्टाफ एवं लाइन से पुलिस बल भी मंगा लिया गया था।

अब बेमेतरा में अतिक्रमण पर नजर
बेमेतरा परिक्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रशासन मौन !!
आखिर बेजा कब्जा का जिम्मेदार है कौन??

क्या??राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेजा कब्जा होना चाहिए!!

बेमेतरा में फिलहाल रायपुर रोड में बेजा कब्जा देखा जा सकता है।

बेजा कब्जा धारी से कब्जा हटाने काफी मशक्कत करनी पड़ती है,नवीन बाजार का किस्सा साफ़गोई है। प्रशासन का साधारण अर्थ शासन का प्रथम व्यक्ति है।
नगर पालिका के लिए मास्टर प्लान, भविष्य के विकास के लिए एक विस्तृत दीर्घकालिक योजना है, जो भूमि उपयोग, बुनियादी ढांचे, यातायात और अन्य शहरी विकास मुद्दों को संबोधित करती है, जिससे शहर को व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से विकसित करने में मदद मिलती है।
अवैध कब्जाधारी और अधिक अतिक्रमण कर व्यवसाय के नाम पर अपना स्वार्थ सिद्ध करते हैं।बेतरतीब भीड़ को बढ़ावा देते हैं, जिसमें यातायात अवरुद्ध होकर जाम की स्थिति पैदा होती है।
हर आदमी की सोच होनी चाहिए पहले वो व्यवस्थापक बने या नहीं तो व्यवस्था में सहयोग करे। अव्यवस्था किसी भी स्थिति में हितकर नहीं है।


- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article