24.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने किया बस स्टैंड और गार्डन का दौरा भारी अव्यवस्था पर जताया कड़ा ऐतराज “”

Must read


बेमेतरा 18 मार्च 2025

विजय सिन्हा अपने टीम नगर पालिका अधिकारी और पार्षदों के साथ शहर के बीचोबीच स्थित निर्माणाधीन बस स्टैंड पहुंचा।वहां की व्यवस्था देख कर कहा ये बस स्टैंड है कि कोई बाजार,इसमें कोई सिस्टम नहीं चारों तरफ अव्यवस्था का आलम पसरा है।कहीं पर भी ठेला खड़ा कर दुकान चला रहे है,लोगों को चलने फिरने में दिक्कत हो रही है,बस स्टैंड है कि मुसाफिर खाना ।कवर्धा रोड तरफ दुकानें बना कर आने जाने का रास्ता ही बंद किया गया है।ये दुकानें नहीं चलेगी इसे यहां से हटाया जाएगा और एक रास्ता तैयार किया जाएगा।बस स्टैंड को चारों तरफ से घेर रखे हैं।ये बस स्टैंड है कि शॉपिंग कांप्लेक्स।

उन्होंने दुकान को तुड़वाने की बात कही।जब तक दुकानें नहीं हटेगी तब तक आवागमन का सुचारू व्यवस्था नहीं दे सकते।

बस स्टैंड का मतलब यात्री वाहनों की आवाजाही से है, यात्रियों को सुविधा देने से है।

विजय सिन्हा ने सख्त लहजे में कहा पूर्व कांग्रेस सरकार की नगर पालिका में रही है। व्यवस्था को छोड़ विवाद ही की है । यह कैसी व्यवस्था है जिसमें चारों तरफ जाम किया हुआ है।बाते तो बड़ी बड़ी किए थे बस स्टैंड हाईटेक सिस्टम में होगा एक व्यवस्थित बस स्टैंड बनाएंगे।कहां गई सब बातें और घोषणाएं।

सब की जांच कराई जाएगी क्या सही है क्या गलत है यह देखा जाएगा।कौन कहेगा कि यह जो बस स्टैंड है जिला का है जिलामुख्यालय का है ।जिलास्तरीय बस स्टैंड है जहां से रायपुर दुर्ग बिलासपुर और जबलपुर की बसें गुजरती है।यह बस स्टैंड बेमतरा का जिला मुख्यालय पर होकर भी अयवस्थित है।
राज्य को राज्य से जोड़ने वाली राजकीय राजमार्ग पर स्थित है।बस स्टैंड देखने के बाद लगता है इसे एक शॉपिंग कांप्लेक्स की तरह इस्तेमाल करना चाह रहे थे,जहां केवल व्यापार हो मगर व्यवस्था ना हो ।लगता है बस स्टैंड के आड़े दुकान दारी चलाई जा रही है।

सिन्हा ने कहा अब यह सब नहीं चलेगा इस पर बात उठाई जाएगी,नगर पालिका की प्रथम बैठक में ही इस बात को रखा जायेगा कि जो फंड लेकर काम कराया गया है क्या वह उचित है ,जांच कराई जाए की नहीं।

पालिका अध्यक्ष ने दुकान वालो से कहा यह आपका शहर है आपका नगर है आपको पालिका का साथ देकर नगर की व्यवस्था में सहयोग करनी चाहिए।

उन्होंने नगर पालिका टीम के साथ गार्डन का भी निरीक्षण किया और उसे खुलवाया गया जो विगत पांच वर्षों से बंद पड़ा है,ताला जड़ा हुआ था।कहा ये वही गार्डन है जो कांग्रेस शासन काल में बहुत जोर शोर से बड़े प्रचार प्रसार कर बनवाया गया ।अब रखरखाव की उम्मीद देख रहा है। गार्डन की उचित व्यवस्था के तरफ ध्यान दिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article