हर्षाली मल्होत्रा सलमान की मुन्नी अब बड़ी हो गई
बजरंगी भाईजान की मुन्नी 16 साल की हो गई है बॉलीवुड एक्टर सलमान की सुपर हिट फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मेहता छोटी और गूंगी बच्ची के रोल को जीवंत बनाती है। बजरंगी भाई जान में हर्षाली मल्होत्रा द्वारा निभाया गया मुन्नी के किरदार के इर्द-गिर्द ही पूरी फिल्म घूमती है ।इस इस रोल में हर्षाली मेहता अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीत लेती है ।
अब हर्षाली बड़ी हो गई है 10 साल बाद उनका रूप और ग्लैमर नए अवतार में दिखने लगा है। अब 16 साल की हर्षाली मल्होत्रा कॉफी खूबसूरत हो गई है ।हर्षाली मल्होत्रा का कैरियर एक्ट्रेस के रूप में ही शुरू हुआ था हर्षाली अब काफी हॉट और ग्लेमरस दिखने लगी है ।अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर कॉफी हॉट और स्टाइलिश रहती है उसकी लुक की तारीफ होने लगी है ।
हर्षाली मल्होत्रा व्हाइट कलर को शॉर्ट ड्रेस में एक हैंड बैग कैरी किए काफी ग्लैमरस नजर आती है ।एक फोटो में हर्षाली भारतीय परिधान में भी बहुत क्यूट लगती है अनारकली पहने एक्ट्रेस की फोटो हैवी इयररिंग्स खुले बाल मन मोह लेती है। एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा स्काई ब्लू कलर कोट और पेट में क्लासी और एलिगेंट लुक दिखाती है यह ड्रेस ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए बेस्ट है ।
ऑफ शोल्डर टॉप और जींस में हर्षाली मल्होत्रा बेहद खूबसूरत दिखती है आजकल की कॉलेज ड्रेस के लिए एकदम परफेक्ट कॉलेज गर्ल नजर आती है ।
साड़ी पहनना हर महिला को अच्छा लगता है और यह पूर्णत भारतीय परिधान भी है एक तस्वीर में हर्षाली मेहता का साड़ी लुक देखना उसकी खूबसूरती के साथ शानदार बनाता है ।अब हर्षाली मल्होत्रा के लिए इतना ही कहा जा सकता है हर कपड़ा खिलता है सुंदर है तु ऐसी।