होली त्यौहार की दी बधाई शुभकामनाएं प्रेस मीडिया से बातचीत में कहा ।जिले में हुआ है इस बार जीत की हैट्रिक। विधानसभा ,लोकसभा अब नगरीय और पंचायत चुनाव जीते।
बेमेतरा:_दीपक पाण्डेय
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पैतृक ग्राम ठाठापुर लालपुर से रायपुर जाते समय बेमेतरा सर्किट हाउस में रुके।जहाँ बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
विधायक दीपेश साहू ने ससम्मान डॉ. रमन सिंह को होली की बधाई शुभकामनाएं देकर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया ,उत्साहपूर्वक माला पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आत्मीय स्वागत के लिए सभी का आभार प्रकट करते कहा कि, बेमेतरा की जनता और कार्यकर्ताओं का जोश और समर्पण पार्टी को हमेशा नई ऊर्जा देता है। इस दौरान क्षेत्र के विकास और संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा हुई।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की होली के मौके पर हर साल कवर्धा जाता हूं ।वहां रामपुर गांव है, जहां मंदिर मे पूजा अर्चना कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से बातचीत करके खम्हरिया होते हुए बेमेतरा आया हूं l यहां सब पार्टी कार्यकर्ताओ से मिलने का अवसर मिलता है, पुरे जिले की टीम विधायक बेमेतरा, नगर पालिका अध्यक्ष,जनपद जिला पंचायत और पार्षद सभी से भेंट मुलाक़ात हुई है ।
उन्होंने बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा से भाजपा की जीत पर कहा इस बार बेमेतरा जिले ने एक नए कीर्तिमान रचा है ।राज्य के चुनाव मे शानदार बढ़त मिला है। बेमेतरा को मैं कह सकता हूं की इस बार हैट्रिक हुआ है।
2023 में विधानसभा 2024 में लोकसभा और 2025 में पंचायत और नगरी पंचायत ये तीनों चुनाव को जीतकर बेमेतरा ने इतिहास दर्ज किया है।कार्यकर्ताओं की सक्रियता से और लगातार संगठन मे बेहतर काम करके ही ये रिजल्ट आया है ।
भेंट मुलाकात पर पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू,नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि परमेश्वर वर्मा ,शहर मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद रजक,राजू देवांगन,पार्षद गण विकास तम्बोली गौरव साहू, आकिब मलकानी,रवि मुलवानी, लक्की साहू,पंचू साहू,नीतू कोठारी, निखिल साहू ,राजकुमार खांडे, होरी लाल सिन्हा, महेश साहू, हर्षवर्धन तिवारी,राजेश दीवान,सुरेश पटेल,केशव साहू,राकेश मोहन शर्मा ,भानु राम साहू,नारद यादव, सुरीत साहू दीना नाथ साहू, राजीव तंबोली,नगर पंचायत नवागढ़, उपाध्यक्ष सोम ठाकुर,सोसायटी अध्यक्ष दोहाई लाल वर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्त्ता साथी मौजूद रहे l