34.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात के पश्चात,B.Ed प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने की आंदोलन वापसी

Must read

4 माह से आंदोलन रत बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त शिक्षकों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात पश्चात हड़ताल समाप्त कर दिया।

सीएम ने कहा सरकार समस्याओं पर सहानुभति रखकर गंभीरता से करेगी विचार

शिक्षक परिवारों ने ली राहत की सांस
चार महीने से चल रहे इस आंदोलन से कई शिक्षकों और उनके परिवारों को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हुए थे। अब जब आंदोलन स्थगित हुआ है और समाधान और संयोजन की उम्मीद जगी , तो उनके परिवारों ने भी राहत की सांस ली है।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। यह प्रतिनिधिमंडल 126 दिनों से लगातार आंदोलनरत था और आज की आत्मीय मुलाकात और चर्चा के बाद उन्होंने अपने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री साय ने शिक्षकों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि आप सब हमारे परिवार के सदस्य हैं। आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा है। आपकी समस्याओं को समझते हुए सरकार सहानुभूति के साथ इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मामले के समाधान के लिए शासन स्तर पर हरसंभव सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय से भेंट के पश्चात शिक्षकों ने सरकार की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article