35.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

नेपाल में आया भूकंप,यूपी में भी महसूस किए गए झटके रिक्टर पैमाने पर 5.0 की तीव्रता

Must read

यूपी: लखनऊ सहित अवध के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, भूकंप का केंद्र नेपाल था।

शुक्रवार शाम सात बजकर 52 मिनट पर लखनऊ सहित अवध के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। 

नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया है, इसकी वजह से उत्तर भारत में भी हल्के झटके महसूस किए गए हैं. इस दौरान यूपी के कई जिलों में भी धरती हिलने की खबर सामने आई है। नेपाल से सटे यूपी के कई जिलों में धरती हिलने की खबर है।नेपाल से सटे यूपी के सात जिले महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।

यूपी में हिली धरती, इन जिलों में महसूस हुए झटके तो घरों से बाहर भागे लोग, घनघनाने लगे फोन

यूपी में सीतापुर, गोंडा, बस्ती, सुल्तानपुर, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या और जौनपुर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। उत्तराखंड के बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.0 थी और इस भूकंप के केंद्र की गहराई 20 किमी नीचे जमीन के अंदर थी।

  • भूकम्प महसूस होने पर ये सावधानी बरतें
  • भूकंप आने पर अगर आप घर के अंदर हैं और बाहर नहीं निकल सकते हैं तो किसी मजबूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे छिप जाएं। हालांकि, कंपन कम होने पर या बंद होने पर धीरे-धीरे घर से बाहर जरूर निकल जाएं।
  • कमरे के किसी कोने में या दरवाजे की चौखट के नीचे खड़े होकर सुरक्षित रह सकते हैं।
  • अगर भूकंप आता है तो घर से तुरंत बाहर निकलें और सीढ़ियों का इस्तेमाल करके सीधे किसी खुली जगह पर जाएं।
  • अगर आप चलती गाड़ी में हैं तो अपनी गाड़ी को तुरंत रोकें और गाड़ी में ही रह सकते हैं।
  • किसी पुल या रैंप पर गाड़ी खड़ी करके न रुकें, इसकी जगह पर किसी नॉर्मल सड़क पर गाड़ी को रोकें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article