नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने नगर वासियों से जल संकट पर जल बचाने किया अपील
बेमेतरा:_27/03/2025(जनचौपाल 36)
बेमेतरा नगर पालिका को नगर के सम्मानित वार्ड 17 निवासी दिनेश गौतम जी ने आज बेमेतरा नगर पालिका को एक पानी का टैंकर दान स्वरूप दिया। अध्यक्ष विजय सिन्हा के उपस्थिति में गौतम जी ने अपनी धर्मपत्नी स्व नीता गौतम जी के स्मृति स्वरूप निशुल्क टेंकर स्वयं के खर्चे से भेंट किया है,जिसे केसरिया झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि आज दिनेश गौतम जी स्वप्रेरणा से बेमेतरा पालिका को एक पानी का टैंकर दान किया है,इसके लिए दिनेश गौतम जी बहुत ही धन्यवाद के पात्र है।
गर्मी के मौसम आने से हमारे हिंदू संस्कृति में मिट्टी के मटके मंदिर देवालयों, पंडितों और सार्वजनिक पेयजल के लिए दिए जाते रहे हैं।आज उसी तारतम्य पर दिनेश जी ने एक पानी का टैंकर ही दान कर दिया,यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है,जिसकी हम सराहना करते हैं।
पानी का टैंकर आम नागरिक के घर तक पानी पहुँचाने के काम आएगा और जरूरत मंद लोगों तक जल पहुंचाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष ने इस अवसर पर पूरे नगर की जनता से कहा कि पूरे नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने हर एक नागरिक के सहयोग की जरूरत है,इसके लिए सबको जागरूक होना है।आज नगर में क्या पूरे प्रदेश में जल संकट गहराया है ।मुख्यमंत्री से लेकर शासन प्रशासन की बैठकें चल रही है,जल है तो ही कल है।
मै आपसे पानी बचाने की अपील करते हुए कहता हूं कि हम सबका नैतिक दायित्व है कि अपने कल के लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए जल को बचाना है,जल का दुरूपयोग ना करे जल ही जीवन है ,जल को व्यर्थ ना जाने दें।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,दिनेश गौतम, प्रांजल गौतम,पंचू साहू,गौरव साहू,लक्की साहू,हर्ष तिवारी मनोज मिश्रा ,रौशन दत्ता,संदीप यादव,अमरीका निर्मलकर उपस्थित थे।