25.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

PM मोदी की 30 मार्च को होगी आम सभा”प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा कार्यक्रम

Must read

Janchoupal36

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आ रहे है।
इस दौरान वे एनटीपीसी के 800 मेगावाट यूनिट का शिलान्यास, रेलवे की बिलासपुर-रायपुर चौथी लाइन के शिलान्यास सहित विभिन्न विकास योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे।
बिलासपुर में उनकी सभा होगी जहां तकरीबन 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाई जाएगी। PM मोदी की सुरक्षा के लिए SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम पहुंच गई है।बुधवार को अफसरों ने सभास्थल के साथ हेलीपेड और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही
पीएम प्रोटोकॉल के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश
दिए ।
तैयारियों को देखने के लिए CM विष्णुदेव साय गुरुवार
को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। जिसमें वे संभाग के अफसरों
की बैठक लेंगे।


बता दें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे,बिलासपुर के बिल्हा ब्लॉक ग्राम मोह भट्ठा में सभा करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सीएम बिलासपुर जाएंगे।वहां सीएम साय प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारी का जायजा लेंगे ।सीएम विष्णुदेव साय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देंगे।
सभा में दो लाख लोगों के आने की संभावना है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देंगे


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिलासपुर आगमन पर सभी जिले से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आमजन के शामिल हो सकते हैं।भाजपा जिलाध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री के स्वागत समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लें और इसे ऐतिहासिक बनाएं। 30 मार्च को बिलासपुर में आयोजित सम्मेलन में सभी जिले से लगभग 25 हजार कार्यकर्ता शामिल हों ऐसी व्यवस्था की गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article